काउंटडाउन शुरू! वसुंधरा-पूनिया-शेखावत समेत प्रमुख नेता पहुंचे दिल्ली, अब फैसले की घड़ी
राजस्थान भाजपा की दिल्ली में अहम् बैठक होने जा रही है. राजस्थान बीजेपी के प्रमुख नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में टिकट वितरण को लेकर कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होंगी.
Rajasthan Election BJP: राजस्थान भाजपा की दिल्ली में अहम् बैठक होने जा रही है. राजस्थान बीजेपी के प्रमुख नेता आज दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में टिकट वितरण को लेकर कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होंगी. CEC की बैठक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे. CEC की बैठक से पहले राजस्थान के आठ से दस नेता महत्वपूर्ण मंथन करेंगे. बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
दिल्ली में वसुंधरा राजे
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज से दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में होगी. आज और कल दो दिन 5 राज्यों में चुनाव से पहले समिति की बैठक होगी. इस बैठक राजस्थान, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम होंगे. फाइनल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे. प्रदेश के अधिकांश दिग्गज नेता देर रात दिल्ली पहुंच चुके हैं. प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज जाएंगे. दिल्ली में आज प्रदेश बीजेपी नेताओं की भी मैराथन बैठके होगी.
7 क्षेत्रों में बांटा राजस्थान
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की अलग रणनीति देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने राजस्थान को 7 क्षेत्रों में बांटा है और अलग-अलग जोन की जिम्मेदारी भी अलग-अलग नेताओं को सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक हर जोन में एक प्रभारी होगा. जोन के निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिए बाकी नेता जिम्मेदार होंगे. ये नेता जोन प्रभारियों और मुख्यालय को अपडेट करेंगे.
ये भी पढ़िए
जयपुर न्यूज:जानिए कौन हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी की नवनियुक्त कुलपति
राजस्थान: अब क्रेन की जरूरत नहीं, व्हाइट लाइन के बाहर खड़े वाहनों के व्हील लॉक