Jaipur Bomb Blast: जयपुर बम ब्लास्ट मामले में सभी आरोपियों की हाईकोर्ट से बरी होने के बाद में लगातार सियासत तेज होती जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए तो बड़े वकील खड़े कर सकती है. लेकिन जयपुर के इन पीड़ितों के लिए बड़े वकील खड़े नहीं कर सकती. जब आतंकी सुप्रीम कोर्ट के वकील खड़े कर सकते है, तो सरकार बड़े वकील खड़े क्यों नहीं कर सकती? आखिर किस को खुश करने के लिए यह निर्णय लिया गया. क्या जयपुर के लोगों की कीमत नहीं है. सीपी जोशी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान यह बातें कहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मीडिया ने यह सवाल पूछा कि क्या इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी के आला अधिकारी जो तय करेंगे यह निर्णय होगा.हालांकि सरकार पहले से ही तय कर चुकी है कि पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी.


ये भी पढ़ें- CP Joshi ने जयपुर संभाग के नेताओं के साथ की बैठक, बोले- कांग्रेस ने राजस्थान को बना दिया तालिबान, CM को सपने में नजर आती है RSS

सीपी जोशी शाम को चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंचे और उन्होंने माला बेचने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बम धमाकों के लगे हुए निशानियों को भी देखा जो आज भी वहा जयपुर बम धमाकों की याद दिलाता है. सीपी जोशी ने जयपुर बम धमाकों में मारे गए राम प्रसाद के पुत्र गोविंद से मुलाकात की. पिछले दिनो जयपुर बम धमाके के सभी आतंकी आरोपियों से हाईकोट ने बरी कर दिया था,जिसके बाद में कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार का दौर जारी है.