Jaipur: जयपुर कमिश्नरेट (Police Commissionerate Jaipur) की सीएसटी टीम (CST team) ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं 2 बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद की है. डीसीपी क्राइम अमृता दुहन ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को कम करने के लिए क्राइम ब्रांच की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-सचिवालय में बायोमैट्रिक मशीनें बनी शो-पीस, कर्मचारियों की लेटलतीफी जारी


टीम ने मुखबीर से मिली सूचना और सीसीटीवी (CCTV) के जरिये अपराधियों पर नजर रखना शुरू किया. आज टीम की ओर से जवाहर नगर, जवाहर सर्किल और एसएमएस थाना इलाके में कार्यवाही की गई और वाहन चोर संजय योगी और विजय मीणा को गिरफ्तार किया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी वाहन चोरी करने के बाद दिलीप गुर्जर को सस्ते दाम में बाइक बेच दिया करते थे. जांच करते हुए पुलिस ने खरीददार दिलीप गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया, वहीं वाहन चोरी के मामले में 2 बाल अपचारियों को निरुद्ध किया. आरोपियों के कब्जे से पूछताछ के बाद 8 बाइक बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की आरोपियों से पूछताछ जारी है.