सचिवालय में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के लिए लगाई गई बायोमैट्रिक मशीनें धूल फांक रही है.
Trending Photos
Jaipur: सचिवालय में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति के लिए लगाई गई बायोमैट्रिक मशीनें (Biometric Attendance Machine) धूल फांक रही है. बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए डोओआईटी ने लाखों रुपए खर्च कर इन मशीनों को खरीदा था, लेकिन अब यह मशीनें शॉ पीस बनकर खड़ी हैं. सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी समय पर पहुंचे, इसके लिए प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से औचक निरीक्षण किया जाता है, इसके बावजूद कर्मचारियों की लेटलतीफी जारी रहती है.
यह भी पढ़ेंः 17 नवंबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच T-20 मुकाबला, जयपुर पहुंचे खिलाड़ी
इसके लिए सरकार ने बायोमैट्रिक मशीनें लगाई थी. कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए हर गेट पर मशीन लगाई गई थी लेकिन कार्मिक विभाग अपने ही सर्कुलर का पालन नहीं करवा पाया जबकि कार्मिक विभाग ने सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों को इसकी पालना करवाने के निर्देश दिए थे. बाद में इसको लेकर न कार्मिक विभाग ने रूचि ली और न ही सरकार ने. हालांकि केंद्र सरकार ने वापस अपने विभागों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया है. कोरोना के चलते पहले बायोमैट्रिक अटेंडेंस बंद कर दी गई थी लेकिन अब वापस इसे लागू कर दिया है. क्या सचिवालय में भी कार्मिक विभाग अपने आदेश को लागू करवा पाएगा. इसके साथ ही विभिन्न विभागों में भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर सर्कुलर जारी किया था, लेकिन वहां भी केवल यह कागजी आदेश ही साबित हुआ.