Rajasthan News: राजस्थान में साइबर क्राइम को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से पहली बार राजस्थान पुलिस हैकाथॉन 1.0 का आयोजन किया जा रहा है.हैकथॉन में साइबर क्राइम से जुड़े कारणों,प्रकारों और रोकने के उपायों व अपराधियों को पकड़ने जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है. उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम मौजूद रहें.


संबंधित अपराधों में भी वृद्धि हुई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को लेकर बेढम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में साइबर सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के साथ ही एक सुनहरे राजस्थान का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग से अनेक सुविधाएं तो बढ़ी लेकिन इससे संबंधित अपराधों में भी वृद्धि हुई है.


 विशेष रुप से मेवात क्षेत्र में बढ़े अपराधों पर रोक लगाने के लिये सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है.उन्होंने सभी जिलों में साइबर विशेषज्ञ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित करने का सुझाव दिया.


कार्यक्रम में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीईओ राजेश कुमार ने भी शिरकत की. उन्होंने बताया कि सक्रिय साइबर अपराध की रोकथाम और अपराध का पता लगाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.


सर्वाधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा


साइबर अपराध को रोकने के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए भी काम किया जा रहा है. वर्तमान में देश में हो रहे साइबर क्राइम में राजस्थान पूरे देश में टॉप पर मौजूद है. भरतपुर व अलवर के मेवात क्षेत्र से ही सर्वाधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर वृहद स्तर पर काम किया जाना बेहद आवश्यक है.


 समस्याओं के समाधान पर काम किया जा रहा


डीजी साइबर क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने भी लगातार बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता व्यक्त की.साथ ही उन्होंने कहा कि हैकाथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा राजस्थान पुलिस द्वारा दी गई अलग-अलग कैटेगरी की समस्याओं के समाधान पर काम किया जा रहा है.


 प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे


 जिस से भी साइबर अपराध पर नकेल कसने में काफी मदद मिलेगी. उद्घाटन सत्र में एसीएस गृह आनंद कुमार, DGP यू.आर.साहू, डीजी साइबर क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा सहित अन्य पुलिस अधिकारी और प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे.


साइबर अपराध को लेकर राजस्थान का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है.अब ऐसे में देखना होगा कि राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित किए जा रहे हैकाथन का कितना सहयोग राजस्थान पुलिस को मिलता है और साइबर अपराध पर किस तरह से नकेल कसी जाती है.


Reporter- Vinay Pant


ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे के दौरान CM भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक, कमरे में हुआ शॉर्ट शर्किट!