Berojgaar Dandi Yatra: 20 सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर से राजस्थान के बेरोजगारों ने आंदोलन की हुंकार भर दी है. इस बार आंदोलन राजस्थान में नहीं गुजरात की धरती पर है. ,राजस्थान बेरोजगार महासंघ की ओर से आज गुजरात के पालनपुर से अहमदाबाद तक 150 किलोमीटर की दांडी रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा किया गया. विभिन्न भर्तियों से जुड़े हुए बेरोजगारों भी गुजरात में जुटे. रैली में महात्मा गांधी का रूप धारण किए गए बेरोजगार रैली में सबसे आगे चलते हुए नजर आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मांगों को लेकर निकाली गई  रैली


1- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए


2- राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए


3-  2100+544 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए


4- ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए


5- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं किया जाए


6- रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक,एलडीसी,RAS, ईसीजी,एसआई,CHO, सूचना सहायक ,प्रोग्रामर,दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM,पशुधन सहायक ,ओटी टेक्निशियन स्टेनोग्राफर APRO, PRO, जलधारी,  सहायक कृषि अधिकारी,सेनेटरी इंस्पेक्टर,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए
7- राज्य सरकार द्वारा इस बजट में 1 लाख सरकारी भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, इसलिए राज्य सरकार एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज भर्तियों का वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी करे
8- शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए
9- प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 पूरी की जाए
10 - तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों पर अधिक से अधिक निकाले जाएं
11-  सरकारी एवं प्राइवेट भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को रोककर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को  प्राथमिकता दी जाए


12- युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए


13- बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए


14 -कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी कृषि के विषयों को शामिल किया जाए


15- महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10000 पदों पर बजट में शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए


16- फर्जी डिग्री,डिप्लोमा,खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए


17- 21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझौते की मांग तथा लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए


18- CET से बाहर जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को बाहर किया जाए और जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए


19 राजस्थान पुलिस कर्मचारियों का पे ग्रेड 3600 किया जाए,साप्ताहिक अवकाश का प्रावधान किया जाए, समय पर पदोन्नति की जाए तथा ड्यूटी का समय फिक्स करने सहित पुलिसकर्मियों की अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए


20- नर्सिंग भर्ती 2013 जल्द से जल्द पूरी की जाए


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि "राजस्थान में बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही गुजरात चुनाव को देखते हुए गुजरात में गांधी जयंती पर आज दांडी रैली निकालने की योजना बनाई है. विभिन्न भर्तियों से जुड़े हुए बेरोजगार गुजरात पहुंचे हैं. अगर अभी भी हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. तो आने वाले समय में गुजरात चुनाव के दौरान जहां जहां राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की रैली और सभा होगी वहां विरोध किया जाएगा.


ये भी पढ़े...


राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर अशोक गहलोत का बयान, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात


थरूर फन में माहिर, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे सबसे उपयुक्त- सीएम गहलोत