Jaipur: 20 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों की दांडी यात्रा से जुड़े मामले को लेकर अपडेट सामने आया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में निकाली जा रही दांडी यात्रा तमाम मुश्किलों के बाद भी जारी है.
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 अक्टूबर को गुजरात के पालनपुर से दांडी यात्रा रवाना हुई थी. आज शाम तक दांडी यात्रा के साबरमती पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. कल अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर बेरोजगारों की दांडी यात्रा पहुंचेगी.


इस दौरान रास्ते में बेरोजगारों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ अन्य समस्याओं का सामना बेरोजगारों को करना पड़ रहा है. कल अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर  सत्याग्रह अनशन शुरू किया जाएगा.


सत्याग्रह अनशन के साथ ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा.  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विरोध की रणनीति भी तैयार की जा रही है.मुख्यमंत्री द्वारा कल भीलवाड़ा में दिए गए बयान के बाद बेरोजगारों में आक्रोश है.मुख्यमंत्री के बयान के बाद बेरोजगारों ने आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दे दी है. कल राजस्थान से भी बड़ी संख्या में बेरोजगार अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ेंः 


8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती


रक्षक बना भक्षक: पुलिस की बर्बरता से कांपा परिवार, नाबालिगों को नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डालने और दागने की धमकी..