Dausa: जयपुर (Jaipur) के आमागढ़ दुर्ग (Amagarh Fort) पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi lal Meena) द्वारा आदिवासी समाज (Tribal society) का झंडा लगाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सांसद किरोड़ी लाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- आमागढ़ दुर्ग पर मनाही के बावजूद झंडा फहराने को लेकर हिरासत में Kirori Lal Meena, Raje ने की निंदा


 


सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश भर में जगह-जगह सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज आक्रोश व्यक्त कर रहा है तो वहीं, दौसा (Dausa) जिले में जगह-जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आदिवासी समाज द्वारा पुतले जलाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Jaipur : आमागढ़ पहाड़ी पर अलग-अलग पक्षों के जमा होने की संभावना, भारी पुलिस बल तैनात


 


दौसा से कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari lal Meena) ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अमागढ़ पर आदिवासी समाज का झंडा लगाने का समर्थन करते हुए कहा कि हम यही चाहते थे कि आमागढ़ में आदिवासी समाज का झंडा लगे और किरोड़ी लाल मीणा ने यह समाज हित में काम किया है. समाज इसके लिए उनका आभारी है. उन्हें धन्यवाद देता है.


अलग है भगवा झंडा और रामकेश मीणा का विवाद
मुरारी लाल मीणा ने कहा कि भगवा झंडा और रामकेश मीणा का विवाद अलग है. किरोड़ी की गिरफ्तारी को लेकर मुरारी लाल ने कहा कि जब झंडा ही आदिवासी समाज का लगाया गया है तो गिरफ्तारी की कोई बात ही नहीं. वहीं, मुरारी लाल मीणा ने कहा कि कुछ लोग बेवजह इस मामले को तूल दे रहे हैं. आदिवासी हिंदू था, हिंदू है और हिंदू रहेगा. यह आदिवासी समाज के साथ एक राजनीतिक साजिश रची जा रही है, जिसे कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा आदिवासी समाज को राजनीति का मोहरा नहीं बनने दिया जाएगा.


Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA