Trending Photos
Jaipur : राजधानी जयपुर (Jaipur News) के आमागढ़ पहाड़ी पर ध्वज हटाने के मामले को लेकर 2 अलग अलग पक्षों की ओर से पहाड़ी पर जमा होने की संभावना है. इसको देखते हुए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने 1 अगस्त के लिए आमागढ़ पहाड़ी पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.
यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से महंगा होगा ATM से पैसा निकालना! इन बड़े बदलावों से बढ़ेगा आमजन का जेब खर्च
एडिश्नल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि सांसद किरोड़ीलाल मीणा (MP Kirori Lal Meena) और रामकेश मीणा (MLA Ramkesh Meena) ने कमिश्नरेट आकर शिकायत दी है. दोनों पक्षों के साथ पुलिस की बातचीत सकारात्मक रही है. एहतियातन शहर में संभावित सभी जगहों पर पुलिस का भारी ज़ाब्ता तैनात होने के आदेश कमिश्नरेट से दिये गये हैं.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि 1 भी व्यक्ति को आमागढ़ पहाड़ी पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में आया Monsoon झूम के, Jaipur, Baran समेत इन जिलों में झमाझम हो रही बारिश