Dausa : राजस्थान के दौसा कलेक्ट्रेट (Dausa Collectorate) के सामने पिछले कई दिन से भांवता गांव निवासी महिला गुलाब देवी अपने पति के मृत्यु प्रमाण पत्र में रची गई जालसाजी का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. साथ ही धरना पर बैठी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना (Kirodi Lal Meena) दे रही महिला के पास पहुंचे और उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी ली. सांसद किरोड़ी लाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने महिला की नहीं सुनी तो मजबूर होकर मुझे सड़क पर उतरना पड़ेगा.


यह भी पढ़े- चौमूं नगर पालिका या नरक पालिका, सड़क के किनारे लगे कचरे के ढेर


दरअसल महिला के पति की विशाखापट्टनम में एक कंपनी में काम करने के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद विशाखापट्टनम से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ. जबकि कुछ जालसाजो ने महिला के पति के पिता का नाम बदलकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवा दिया, जिसके चलते मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला.