Dausa News: दिव्यांग शोभा शर्मा ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने एक दिव्यांग जोड़े की शादी करवाई है. प्रतिभा और जितेंद्र ने दुल्हन और दूल्हे के रूप में विवाह बंधन में बंध गए. दुल्हन प्रतिभा पूना की रहने वाली हैं और नेत्रहीन हैं, जबकि दूल्हा जितेंद्र हनुमानगढ़ का रहने वाला है और लो विजन का है. दोनों की शादी दौसा के सुखदेश्वर मंदिर में हुई. दुल्हन प्रतिभा एमए पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं, जबकि दूल्हा जितेंद्र किराने की दुकान चलाता है. दोनों अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल 


दिव्यांग शोभा शर्मा ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने एक दिव्यांग जोड़े की शादी करवाई है. प्रतिभा और जितेंद्र ने दुल्हन और दूल्हे के रूप में विवाह बंधन में बंध गए. दुल्हन प्रतिभा पूना की रहने वाली हैं और नेत्रहीन हैं, जबकि दूल्हा जितेंद्र हनुमानगढ़ का रहने वाला है और लो विजन का है. दोनों की शादी दौसा के सुखदेश्वर मंदिर में हुई. दुल्हन प्रतिभा एमए पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं, जबकि दूल्हा जितेंद्र किराने की दुकान चलाता है. दोनों अपनी शादी को लेकर बेहद खुश हैं. दूल्हे ने कहा कि वह दुल्हन प्रतिभा को कोई परेशानी नहीं होने देंगे.


भौतिकवाद आधुनिकता और भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास किसी के लिए कोई समय नहीं लेकिन दौसा की शोभा शर्मा खुद दिव्यांग होते हुए भी दिव्यांगों के लिए काम कर रही है उन्हें सशक्त बना रही है संबल दे रही हैं और उनके लिए एक प्रेरणा भी बन रही है वैसे तो शोभा शर्मा दिव्यांगों के लिए कई तरह से संभल देने का काम कर रही है लेकिन आज उन्होंने एक अनूठी पहल करते हुए दिव्यांग जोड़े की बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: धड़ाम से गिरा राजस्थान का पारा, कंपकपाती सर्दी से ठिठुरे जयपुर-उदयपुर समेत कई शहरों के लोग, पढ़ें वेदर अपडेट 


नेत्रहीन दुल्हन प्रतिभा महाराष्ट्र के पुणे की निवासी है तो वही लो विजन का दूल्हा जितेंद्र हनुमानगढ़ के भादरा का निवासी है और यह जैसे ही शोभा के संपर्क में आए तो शोभा ने इन दोनों की काउंसलिंग की और उसके बाद उनके परिजनों से बात कर बड़े ही धूमधाम से दौसा के सुखदेश्वर महादेव मंदिर में इन्हें विवाह बंधन में बांधा नेत्रहीन दुल्हन प्रतिभा MA पास है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही है तो वही दूल्हा जितेंद्र किराने की दुकान करता है शादी को लेकर दोनों ही बेहद खुश हैं दूल्हा जितेंद्र पहले से ही आत्मनिर्भर है लेकिन प्रतिभा भी अपनी काबलियत के दम पर सरकारी नौकरी पाकर आत्मनिर्भर बनना चाहती है और उसके लिए वह प्रयास रत है.


ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से वृद्ध दर्दनाक मौत, एक घायल 


शोभा शर्मा ने दिव्यांगों की मदद के लिए नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट बनाया हुआ है और उसके माध्यम से वह लगातार दिव्यांगों की सेवा में जुटी हुई है शोभा शर्मा के पति भी दिव्यांग है जो एक सरकारी सेवा में है और इस काम में शोभा को उनके पति का भी पूरा सहयोग मिलता है शोभा का कहना है सभी लोगों को दिव्यांगों की मदद करनी चाहिए खासकर उनके माता-पिता को भी उनकी भावनाएं समझते हुए उन्हें आगे बढ़ना चाहिए ताकि वह किसी पर निर्भर नहीं रहे .


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!