10 बीघा खेत के लिए जानलेवा हमला, भाभी और बहू को किया आग के हवाले
प्रदेश के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थानांतर्गत गांव सीथल में जमीनी विवाद (land dispute) के चलते एक पक्ष ने अपने ही परिवार के दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
Jhunjhunu: प्रदेश के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थानांतर्गत गांव सीथल में जमीनी विवाद (land dispute) के चलते एक पक्ष ने अपने ही परिवार के दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. शुक्रवार रात को परिवार के लोगों ने बुजुर्ग मां और उसकी पुत्रवधु से मारपीट की और छपरे में आग लगाकर दोनों को जलाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें-महुआ शराब की अवैध बिक्री पर लगेगी रोक, आदिवासी महिलाओं की बढ़ेगी आजिविका
घटना के वक्त महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों महिलाओं को आरोपियों से छुड़वाया. पुलिस के अनुसार भगवती देवी अपनी पुत्रवधु सुनीता और 5-7 साल के दोहिते के साथ रहती है. गत दिनों भगवती के पुत्र को सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद से 10 बीघा खेत को लेकर भगवती और उसके देवर आनंद का विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें-नवरात्रि के अवसर पर नवजात कन्या को छोड़ा सड़क किनारे, Sikar में दिखा समाज का दोहरापन
बीती रात्रि को आनंद अपने पुत्र आर्यन के साथ आया और मारपीट की और छपरे में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण एकत्रित हुए दोनों पक्षों को छुड़वाकर पुलिस को फोन किया तो यह लोग मौके से भाग गए, घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Report- Sandeep Kedia