Junior Engineer भर्ती और SI भर्ती परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग, Jaipur में हुआ प्रदर्शन
पिछले दिनों हुई कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती और एसआई भर्ती में हुए नकल के मामलों के बाद दोनों ही परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग तेज होने लगी है.
Jaipur : पिछले दिनों हुई कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती और एसआई भर्ती में हुए नकल के मामलों के बाद दोनों ही परीक्षाओं को रद्द करवाने की मांग तेज होने लगी है. आरएसएसबी (RSSB) की ओर से 12 सितम्बर को 533 पदों पर कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया, लेकिन परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि सुबह 10 बजे होने वाली परीक्षा के पेपर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वहीं, एसआई भर्ती परीक्षा जो 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित हुई उसके भी नकल और ओएमआर शीट बाहर आने और परीक्षा केन्द्र के अंदर से वीडियो वायरल के मामले सामने आए हैं. बेरोजगारों ने नकल के मामलों के खिलाफ आज राजस्थान कर्मचारी चनय बोर्ड के बाहर प्रदर्शन (Protest) कर दोनों ही भर्तियों को रद्द करने की मांग की गई.
यह भी पढ़े- मालपुरा में जैन, हिंदुओं के पलायन का मामला, BJP नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
युवा हल्ला बोल प्रदेश अध्यक्ष ईरा बोस और छात्र नेता भरत बेनीवाल का कहना है कि "जेईएन भर्ती परीक्षा इससे पहले 6 दिसम्बर 2020 को हुई थी, लेकिन 29 सितम्बर को ही पेपर आउट होने के चलते परीक्षा रद्द हो गई थी. जिसके बाद फिर से 12 सितम्बर को परीक्षा हुई और इसका पेपर भी आउट हो गया. इसके साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर भी आउट किया गया. दोनों ही भर्तियों को रद्द कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही नकल करने और करवाने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाया जाए."