राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णुकुमार शर्मा और बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल ने मुलाकात की.
Trending Photos
Jaipur : राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला महामंत्री विष्णुकुमार शर्मा और बूंदी के जिला प्रभारी नरेश बंसल ने मुलाकात की. उन्होंने मालपुरा में जमीन जेहाद से भयभीत होकर हिन्दू और जैन समुदाय के परिवारों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने को लेकर राज्यपाल (Governor Kalraj Mishra) को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने की शांति धारीवाल से गुजारिश, दुनिया से रुखसत होने से पहले कर देना शीश के दान की घोषणा
ज्ञापन में मालपुरा से 600 से 800 हिन्दू परिवारों के वहां से पलायन करने और लोगों को प्रशासन की और से डराने धमकाने और उनके विरुद्ध राष्ट्रदोह एवं सद्भावना बिगाड़ने वाले मुकदमा दर्ज करने की धमकियों के चलते और पलायन होने की आंशका जताते हुए मामले में प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की गयी है.
राज्यपाल मिश्र ने ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को भेजकर घटना को लेकर समुचित समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.