Jaipur: 26 दिसंबर को 31 हजार पदों पर आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2021) में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग अब तेज होने लगी है. पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले करीब 15 दिनों से शहीद स्मारक पर रीट अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं तो वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की होने वाली रैली से पहले आज प्रदेशभर से बड़ी संख्या में रीट अभ्यर्थी जयपुर में जुटे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ ही बेरोजगारों ने जल्द ही पदों की संख्या नहीं बढ़ाने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि 24 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 31 हजार पदों पर रीट भर्ती परीक्षा की घोषणा की थी लेकिन इस परीक्षा के आयोजन को करीब 3 साल का वक्त लग गया और 26 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया. लेकिन वर्तमान में अगर थर्ड ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों की बात की जाए तो करीब 60 हजार पद खाली पड़े हैं. ऐसे में बेरोजगारों ने पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म बदलने पर वासुदेव देवनानी का हमला, कहा- कांग्रेस की अक्ल का निकल गया दिवाला


धरने पर बैठे अभ्यर्थी अशोक और सुनीता जाट का कहना है कि "तीन साल से इस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और इन तीन सालों में बड़ी संख्या में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पद खाली हुए हैं, जिसके चलते अब रिक्त पदों की संख्या करीब 60 हजार को पार कर चुकी है. ऐसे में अब सरकार को जल्द से जल्द पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर देनी चाहिए. जिससे ना सिर्फ भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों को फायदा मिले, इसके साथ ही नौकरी का सपना देख रहे 19 हजार और बेरोजगारों का सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सके."