Jaipur News: भाजपा नेता उपेन यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर विभिन्न भर्तियों में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. यादव ने स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक में पद बढ़ाने तथा डीपीसी करवाने के लिए लिखा है. इसके साथ ही उपेन यादव ने भर्ती कैलेंडर जारी करने तथा पेपरलीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार भी जताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बेरोजगार महासंघ के पूर्व संयोजक और शाहपुरा से बीजेपी प्रयाशी रहे उपेन यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर युवाओं की मांग उठाई है. पत्र में उपेन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 11 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए बेहतर कार्य किया है l 200 से ज्यादा पेपरलीक माफियो को जेल में डालने का काम किया है. राजस्थान के इतिहास में पहली बार भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है . कैलेंडर में भर्ती परीक्षा कब होगी और भर्ती का परिणाम कब जारी होगा यह भी दर्शाया है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का कैडर बनाकर 48500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का रास्ता खोला है और 5 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की ऐतिहासिक घोषणा की है. इसके लिए उपेन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है.



इसके साथ ही उपेन ने युवाओं की भर्ती से संबंधित अन्य समस्याओं की ओर से ध्यान भी खींचा है-


- शिक्षा विभाग की स्कूल व्याख्याता भर्ती की वित्तीय स्वीकृति केवल 2427 पदों पर मिली है और जबकि विभाग में हजारों पद रिक्त है.


- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की वित्तीय स्वीकृति केवल 2129 पदों पर मिली है और और विभाग में हजारों पद रिक्त हैं . (डीपीसी भी हो चुकी है )


- तृतीय श्रेणी शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक हेतु डीपीसी होना बाकी है और सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है.



- नई स्कूल व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई जाए .


- तृतीय श्रेणी शिक्षक से वरिष्ठ अध्यापक पद पर डीपीसी का कार्य जल्द करवाकर ज्यादा से ज्यादा पदों पर नई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की घोषणा की जाए .


- स्कूल व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक एवं तृतीय श्रेणी शिक्षक के पदों पर विशेष शिक्षकों की भर्ती निकाली जाए.


- नई SI,कंप्यूटर अनुदेशक, पीटीआई,जलदाय विभाग,बिजली विभाग परिवहन रोडवेज विभाग की भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जाए.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!