Jaipur : रीट भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग अभी भी तेज है. जयपुर में करीब 80 दिनों तक चला धरना तो खत्म हो गया था. लेकिन बेरोजगार जिला स्तर पर अभी भी अपनी मांग को पूरजोर तरीके से उठा रहे हैं. आज बेरोजगारों ने भरतपुर में मंत्री सुभाष से मुलाकात कर पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की. जिसके बाद मंत्री सुभाष गर्ग ने बेरोजगारों को आश्वासन दिया की उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचायी जाएगी. साथ ही मंत्री सुभाष गर्ग ने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को जायज बताते हुए शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से वार्ता का आश्वसान भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : 11 लाख की लागत से बना 7 मंजिला कबूतर महल जहां रहते है हजारों कबूतर


गौरतलब है कि 26 सितम्बर 2021 को 31 हजार पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसके बाद जब परिणाम जारी हुआ तो कटऑफ काफी ज्यादा रहने के साथ ही बेरोजगारों ने स्कूलों में खाली पदों की संख्या का हवाला देते हुए. पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग की. अपनी मांग को लेकर बेरोजगारों ने जयपुर के शहीद स्मारक पर करीब 80 दिनों से ज्यादा धरना भी दिया. लेकिन प्रशासन द्वारा धरना समाप्त करवाने के बाद अब बेरोजगारों ने जिला स्तर पर अपने आंदोलन को जारी रखा है. इसके साथ ही सरकार के हर मंत्री से लेकर प्रदेश के हर विधायक को ज्ञापन देकर अपनी मांग उठाई जा रही है.


यहां भी पढ़ें : नौनेरा बांध परियोजना में अड़ंगा, जल संसाधन विभाग ने हाई लेवल ब्रिज की स्वीकृति अभी तक नहीं दी


इधर सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि पदों की संख्या में बढोतरी नहीं होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों स्थिति स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया था. की पदों की संख्या में बढोतरी नहीं होगी. लेकिन साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए. तुरंत ही नये 20 हजार पदों पर और भर्ती की घोषणा कर दी थी. लेकिन इसके बाद भी बेरोजगार पुरानी भर्ती में ही पदों की संख्या बढ़ाने की मांग पर अड़े हैं.