Luni : 11 लाख की लागत से बना 7 मंजिला कबूतर महल जहां रहते है हजारों कबूतर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1077118

Luni : 11 लाख की लागत से बना 7 मंजिला कबूतर महल जहां रहते है हजारों कबूतर

कुछ भामाशाह ने मिलकर कबूतरों के लिए एक आलीशान आशियाना बनाया है जिसमें हजारों की संख्या में कबूतर विश्राम करते देखे जा सकते हैं.

कबूतरों के लिए बना 7 मंजिला कबूतर महल

Luni : राजस्थान के जोधपुर के लूणी क्षेत्र में कुछ भामाशाह ने मिलकर कबूतरों के लिए एक आलीशान आशियाना बनाया है जिसमें हजारों की संख्या में कबूतर विश्राम करते देखे जा सकते हैं. दरअसल लूणी विधानसभा के बिरामी में भामाशाहों ने सात मंजिला महल कबूतरों के लिए बनाया है जिसमें हजारों की संख्या में  पक्षी और कबूतर अब विश्राम करते देखे जा सकते हैं.

यहां भी पढ़ें : सड़क पर दौड़ लगाते दिखे किरोड़ी लाल मीणा, Video Viral

लूणी क्षेत्र के बिरामी भुवाल माँ मन्दिर के प्रांगण में ये आलीशान महल बना है. भामाशाहों के सहयोग से 11 लाख की लागत से सात मंजिला कबूतर महल बनाया गया है जो नजदीक से देखने पर मन को भाव विभोर करता हैं . सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बिरामी ने बताया कि इस महल को अहमदाबाद के कारीगरों ने बनाया है. कबूतर इस जगह अपना बसेरा करते हैं.

यहां भी पढ़ें : नगर परिषद से कई पत्रावलियां गायब, निवर्तमान सभापति और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ मामला दर्ज

प्रकाश बिरामी ने बताया कि सात मंजिला इमारत में पक्षियों को कोई परेशानी नहीं हो जिसकी पूरी व्यवस्था की हुई है. इमारत कि तरह दिखने वाले 7 मंजिला आशियाना का निर्माण सागरमल, मनोहर मल, सांवतराज छाजेड़ परिवार हाड़ेचा नगर हाल मुंबई वालों की तरफ से किया गया हैं. जिसकी कुल लागत 11 लाख बतायी गयी है.
 
Report : Arun Harsh

Trending news