कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद ड्राइव की रफ्तार धीमी, लापरवाही को लेकर उठे सवाल
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination drive) की उपलब्धता के बावजूद वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गयी है.
Jaipur: प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination drive) की उपलब्धता के बावजूद वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हो गयी है. जयपुर में कोरोना के वापस बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन में लापरवाही बरत रहा है. जयपुर में पहली डोज 91 प्रतिशत लोगों को लगी थी जबकि दूसरी डोज लक्ष्य के मुकाबले 48 प्रतिशत को ही लगाई गई.
यह भी पढ़ेंः देवउठनी ग्यारस से शुरू हो रहा वैवाहिक सीजन, 60 हजार से अधिक शादियों का अनुमान
जयपुर के आलावा पुरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में दूसरी डोज मात्र 47 फीसदी को लगी है. पहले त्योहार और अब शादियों के सीजन के मद्देनजर टीकाकरण को पहले के मुकाबले और तेज करने की जरूरत है. वैक्सीनेशन को लेकर RCH निदेशक डॉ के एल मीणा का कहना है कि विभाग ने बीते महीने तीन दिन स्पेशल अभियान चलाया था, लेकिन काफी कम लोगों ने वैक्सीन लगवाई. अब एक बार फिर 14 नवंबर से प्रदेश भर में पंचायत मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही घर-घर सर्वे कर लोगों को टीका लगाया जाएगा. गांवों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए जिला चिकित्सा अधिकारियो और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दे दिए गए हैं.