Jaipur: कोरोना के 2 साल बाद शारदीय नवरात्रि की स्थापना का उल्लास और उत्साह देखा जा रहा है, राजधानी जयपुर की आराध्य देवी शिला माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. माता के जयकारों से शिला माता मंदिर गुंजायमान हुआ, मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन की ओर से छायादार टेंट, पानी, दमकल, मेडिकल टीम और पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे द्वारा तीसरी आंख से भी नजर रखी जा रही. भक्त माता के दर्शन करने के लिए अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे हैं, आमेर शिला देवी जयपुर की आराध्य देवी हैं.


 इसी लिए आमेर शिला देवी मंदिर भक्तों की खास आस्था का केंद्र बन रहता है. पर जब पर्व नवरात्रि का हो तो भक्तों के उत्साह का कहना ही क्या है. पहले दिन नवरात्रि पर माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है. वहीं, घर-घर पर घट स्थापना का कार्य भी जारी है. 


ये भी पढ़ें- राजस्थान में फैल रही कुरीतियों पर लगेगी रोक, अनूपगढ़ में नायक समाज का मंथन, हर पंचायत में समाज की बनेगी इकाई