डूंगरपुर की बेटियां तीरंदाजी के बाद गेंदबाजी से भी दिखाएंगी कमाल, टीम को मिला स्पॉन्सर
जिला क्रिकेट संघ (Dungarpur District Cricket Team Association) के प्रयास के तहत यहाँ की बेटिया क्रिकेट में भी अपना हुनर दिखाने के लिए मैदान में उतर गई हैं.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. प्रशासनिक सेवाओं में चयन के साथ यहाँ की बेटियां डॉक्टर बनकर नब्ज टटोल रही है. तो वही तीरंदाजी में यहाँ की बेटियों ने प्रदेश और देश में अपनी पहचान बनाई है. इधर अब जिला क्रिकेट संघ (Dungarpur District Cricket Team Association) के प्रयास के तहत यहाँ की बेटियां क्रिकेट में भी अपना हुनर दिखाने के लिए मैदान में उतर गई है.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: सागवाड़ा विधायक की बेटी की कार पर हमला, बाल-बाल बची जान
डूंगरपुर जिले में जिला क्रिकेट संघ ने अभिनव प्रयास के चलते पहली बार बेटिया क्रिकेट की विधा को सीख रही है. अभी तक जिला क्रिकेट संघ विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए पुरुष टीम ही तैयार करता आया है. लेकिन इस बार जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट में रुचि रखने वाली बेटियों को भी क्रिकेट के गुर सिखा रहा है.
बेटियों की क्रिकेट टीम तैयार
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) की ओर से सितंबर माह में भीलवाड़ा में होने वाली वुमन अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला क्रिकेट संघ बेटियों की एक क्रिकेट टीम तैयार की है. क्रिकेट टीम तैयार करने के बाद शहर के लक्ष्मण मैदान (Laxman Maidan) में बेटियों को क्रिकेट का अभ्यास करवाया जा रहा है. इस दौरान बेटियों को बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग के साथ ही विकेट कीपिंग का भी अभ्यास करवाया जा रहा है. जिसमे बेटिया भी बड़ी लगन से अभ्यास करते हुए अपना पसीना बहा रही है.
यह भी पढ़ें- Udaipur के बैरणा जंगल में पैंथर का मूवमेंट, 10 पालतू जानवरों का किया शिकार
महिला क्रिकेट टीम को मिला स्पॉन्सर
इधर डूंगरपुर जिले में पहली बार तैयार हो रही महिला क्रिकेट टीम को संबल प्रदान करने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद की आगे आई है. डूंगरपुर नगर परिषद (Dungarpur Municipal Council) के सभापति अमृत कलासुआ (Amrit Kalasua) और उपसभापति लक्ष्मण मैदान में अभ्यास कर रही बेटियों के बीच पहुंचे और बेटियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया. वही इस मौके पर सभापति अमृत कलासुआ ने महिला क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर करने की घोषणा करते हुए टीम का पूरा खर्च उठाने की पहली की. साथ ही बेटियों से क्रिकेट में जिला का नाम रोशन करने का भी आह्वान किया.
वुमन अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में दिखेगा बेटियों का दम
बहराल डूंगरपुर जिला क्रिकेट टीम संघ (Dungarpur District Cricket Team Association) की पहल के चलते डूंगरपुर जिले में पहली बार महिला क्रिकेट टीम तैयार की गई है और संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी और खिलाडी इन बेटियों को अभ्यास में सहयोग भी कर रहे है. वही टीम की सभी खिलाडियों का फोकस 29 सितम्बर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली वुमन अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता पर है.
Report- AKHILESH SHARMA