Udaipur के बैरणा जंगल में पैंथर का मूवमेंट, 10 पालतू जानवरों का किया शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan973246

Udaipur के बैरणा जंगल में पैंथर का मूवमेंट, 10 पालतू जानवरों का किया शिकार

करीब 11 बजे फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. 

 पैंथर का मूवमेंट.

Udaipur : राजस्थान के उदयपुर के झाड़ोल मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर दूर बैरणा के जंगल में पैंथर का मूवमेंट लगातार चार दिनों से हो रहा है. पैंथर ने इन चार दिनों में जंगल में 10 पालतू पशुओं का शिकार कर लिया. जिससे बैरणा गांव के ग्रामीण और बच्चों में भय का माहौल है.

क्षेत्र में भय इतना है कि ग्रामीणों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. दो दिन पहले फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन विभाग ने गार्ड को भेजकर सिर्फ खाना पूर्ति की. उसके बाद ग्रामीणों ने ज़ी मीडिया टीम ने मौके पर पहुंचकर फॉरेस्ट विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की.

यह भी पढ़ेंः Dholpur: बाढ़ के बाद गांव में नजर आया मगरमच्छ, ग्रामीण हुए भयभीत

करीब 11 बजे फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर पैंथर के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. फिलहाल ग्रामीणों को अकेला बाहर निकलने से रोका जा रहा है.

जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कम बरसात की वजह से जंगल के आबादी क्षेत्र के निकट होने से पैंथर पानी की तलाश में यहां आते हैं और यहां चरने वाले पशुओं को अपना शिकार बना रहे हैं.

Trending news