Rajasthan Political Crisis : राजस्थान के सियासी संकट के बीच ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि कांग्रेस के सियासी संकट में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी सबसे बड़े गद्दार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस सियासी उथलपुथल के बीच दिव्या ने कहा कि अलाकमान जिसको भी सीएम बनाएंगे मैं उनके साथ हूं. न मैं पायलट, न गहलाेत, मैं तो सिर्फ अलाकमान के साथ हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए दो दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ऑब्जर्वर के तौर विधायक दल की बैठक में आए थे. इस बीच संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक के समानांतर विधायकों की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को अपने इस्तीफे सौंपें. इसके बाद गहलोत समर्थक विधायक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में नहीं गए, ऑब्जर्वर इंतजार करते रहे.


इस घटनाक्रम के बाद आज कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज की तारीख में सबसे बड़े गद्दार है तो संसदीय कार्यमंत्री धारीवाल और चीफ व्हीप महेश जोशी हैं. दोनों अधिकृत मीटिंग को क्यों बॉयकॉट करके बैठे थे. धारीवाल जी जो जोर-जोर से हाथ पटक-पटकर भाषण दे रहे थे, ऐसे कैसे नहीं मानेगा हाई कमान. मदेरणा ने कहा कि धारीवाल इतने बड़े हो गए कि हाईकमान हो आंख दिखाने लगे हैं ‌?


अब चीफ व्हीप के निर्देशों को मानने को बाध्य नहीं -
विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैं मुख्य सचेतक के निर्देश मानने के लिए बाध्य नहीं हूं, उनकी विश्वनीयता क्या है . उन्होंने कहा 7 बजे सीएलपी की मीटिंग में पहुंचना है . ऑब्जर्वर आएंगे वन लाइन रिज्युलेशन पास होगा. ऑब्जर्वर वन टू वन विधायकों के साथ बात करेंगे. अगर कोई फोन कर कह दे कि किसी होटल में सीएलपी की बैठक है, तो हमारी निष्ठा पर सवाल उठेंगे, मैं उनके दिए निर्देशों के लिए बाध्य नहीं हूं.


अनुशासनहीनता, कार्रवाई होनी चाहिए -
विधायक दिव्य ने कहा कि हम अलाकमान के वफादार और अनुशासित सिपाही हैं. अलाकमान के द्वारा सीएलपी लीडर ने बैठक आहूत की. स्वयं संसदीय कार्यमंत्री और सचेतक खुद मीटिंग का बॉयकाट करते हैं. यह बिल्कुल अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. हाईकमान को चैलेंज करने का काम उन्हाेंने किया, अब अपने कृत्यों को छुपाने के लिए माकन साहब पर आरोप लगा रहे हैं. अलाकमान को धारीवाल व जोशी पर कार्रवाई करनी चाहिए.
पुलिस लगाकर लिया समर्थन, उनके साथ कोई विधायक नहीं -


विधायक दिव्य मदेरण ने कहा कि उनके साथ कोई विधायक नहीं है. आज सब खुलकर आने लगे हैं. धोखे भ्रम से बुलाया गया. बसों के आगे पुलिस लगा दी गई. सीपी जोशी के घर के आगे पुलिस लगा दिया . अब सब आकर कह रहे हैं हम इनके साथ नहीं है.


पायलट की बगावत से ज्यादा गंभीर हाई कमान को चुनौती -
दिव्या मदेरणा ने कहा कि सचिन पालयट के कृत्य से ज्यादा गंभीर है यह मामला. पायलट के साथ गतिरोध सिर्फ और सिर्फ सीएम के साथ था, लेकिन जो काम शांति धारीवाल ने किया है. हाईकमान को आंख दिखाने का काम किया है उनके भाषण कह रहे हैं. धारीवाल अब छुपाने के लिए कह रहे हैं कि जो मंजूरे होगा वो सोनिया गांधी होगा. उसको छुपाना चाहते हैं, लेकिन वाले पब्लिक डोमेन में आ चुके हैं इसलिए अजय माकन तोहमत लगा र हे हैं कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें-


 सचिन पायलट की राह में रोड़ा है गहलोत कैंप की ये तिकड़ी, कांग्रेस आलाकमान को दे रहे हैं चुनौती