Jaipur: लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर दिवाली के त्यौहार का उत्साह जयपुर इंटरनेशनल एयपोर्ट देखा जा रहा है. दिवाली के इस उत्साह को और मनोरंजक बनाने हेतु जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से यात्रियों के लिए 20 दिनों के ‘दिवाली कार्निवल’ का आगाज हुआ.  12 अक्टूबर से शुरू हुए कार्निवल में पैसेंजर्स विभिन्न गेमिंग एक्टिविटीज में भाग ले सकेंगे. वहीं विभिन्न उपहार, डिस्कोउन्ड कूपन्स और वॉऊचर्स जीतने का मौका मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिवाली के पर्व पर एयरपोर्ट के अंदर विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन और आर्ट वर्क स्थापित किए गए है. ये सभी डेकोरेशन डिपार्चर एंड अराइवल एरिया में किए गए है. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए हर घंटे कोई ना कोई कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा. जीतने वाले प्रतिभागी को विभिन्न उपहारों, डिस्कोउन्ड कूपन्स और वॉऊचर्स से सम्मानित किया जाएगा. सभी डिस्कोउन्ड कूपन्स और वॉऊचर्स को एयरपोर्ट के अंदर 48 विभिन्न रेटल, F&B तथा सर्विस स्टोर्स पर भुनाया जा सकेगा.


ये भी पढ़ें- रणथम्भौर से नॉन ट्यूरिज्म 4 बाघ शिफ्ट होंगे, सरिस्का और मुकंदरा भेजने की तैयारी


इन सभी से अलग एक विशेष सेल्फी जोन भी विकसित किया गया . जहां पे पैसेंजर्स अपनी सेल्फी ले सकेंगे. सेल्फी कांटेस्ट के विजेता को भी उपहार दिया जाएगा. Spin the Wheel भी एक अलग प्रकार का कांटेस्ट होगा जिसे हर घंटे संचालित किया जाएगा. इसमें पैसेंजर्स को व्हील को घुमाना होगा और प्राप्त किये अंको के आधार पर उपहार प्राप्त किया जा सकेगा. इसके अलावा सभी 48 स्टोर्स ने भी पैसेंजर्स के लिए अपने स्तर पर विभिन्न स्कीम्स और दिवाली डिस्काउंट योजनाएं चला रखी है.