26 Janaury Republic Day: राजस्थान का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ध्वजारोहण करेंगे. इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही भजनलाल शर्मा कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. सवाई मानसिंह स्टेडिम में ध्वजारोहण से पहले सीएम भजनलाल शर्मा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जिसके बाद सीएम चौड़ा रास्ता और सचिवालय पहुंच कर भी झंड़ारोहण करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी दूदू में झंड़ारोहण करेंगी, वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा झुंझुनू में झंड़ारोहण करेंगे. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर भजनलाल सरकार के सभी मंत्रियों की अलग अलग जगह ड्यूटी लगाई है. सीएम भजनलाल और दोनों डिप्टी सीएम के अतिरिक्त प्रदेश सरकार में 21 मंत्री है. सभी मंत्री अलग अलग जिलों में ध्वजारोहण करेंगे.


जानिए कौन मंत्री कहां करेंगे ध्वजारोहण


1. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा - दौसा
2. गजेंद्र सिंह खींवसर - जोधपुर
3. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ - सवाई माधोपुर
4. मदन दिलावर - कोटा


5. कन्हैया लाल चौधरी - टोंक
6. जोगाराम पटेल - जालौर
7. सुरेश सिंह रावत - अजमेर
8. अविनाश गहलोत - ब्यावर


9. सुमित गोदारा - बीकानेर
10. जोराराम कुमावत - पाली
11. बाबूलाल खराड़ी - उदयपुर
12. हेमंत मीणा - प्रतापगढ़


13. संजय शर्मा - अलवर
14. गौत्तम कुमार - चित्तौड़गढ़
15. झाबर सिंह खर्रा - सीकर
16. हीरालाल नागर - बूंदी


17. ओटाराम देवासी - सिरोही
18. डॉ. मंजू बाघमार - नागौर
19. विजय सिंह - भीलवाड़ा
20. कृष्ण कुमार केके विश्नोई - बाड़मेर
21. जवाहर सिंह बेढम - भरतपुर


ये भी पढ़ें- 


सांसद कस्वां ने किया रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास, 2025 में पूरा होगा निर्माण कार्य


राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर बीटी, बालिकाओं को किया सम्मानित