Rahul Gandhi News : राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खत्म हो चुकी है. यात्रा के दौरान राहुल कई रंगों में नजर आए. राहुल गांधी के बेबाक बयान, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कदमताल, दिव्या मदेरणा समेत प्रदेश के कई नामी राजनीतिक शख्सियतों के साथ दुआ सलाम ,लोगों का हुजूम और सचिन पायलट की टी शर्ट के स्लोगन पर चर्चा का विषय रहे. लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया कि बढ़ती सर्दी के बाद भी राहुल गांधी सिर्फ टी शर्ट (rahul gandhi t shirt)में दिखे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राहुल गांधी के साथ यात्रा में कदमताल कर रहे सभी लोग चाहे वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हों या फि सचिन पायलट सभी ने सर्दी से बचने के पूरे इंतजाम किये हुए थे. लेकिन राहुल गांधी सिर्फ टी शर्ट में ही दिखे.


राहुल गांधी की गुड बुक में दिव्या मदेरणा, समझें तस्वीरों के मायने
 



आपको बता दें कि राजस्थान  में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कुल 520 किमी की पैदल  यात्रा की जिसमें कुल 18 दिन लगे हैं और 6 जिलों को कवर किया गया और पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में दिखे.


2023 विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम अशोक गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, राहुल गांधी ने भी किया रीट्वीट
 



अब सवाल ये कि क्या राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती है. माना जाता है कि गर्मियों का सीजन हो तो बॉडी खुद को ठंडा रखने के लिए कड़ी मशक्कत करती है. इससे खून का प्रवाह बढ़ जाता है और पसीना आता है. आपकी ज्यादा एनर्जी जाती है और बॉडी थका महसूस करती है.वहीं सर्दियों के सीजन में बॉडी को गर्म माहौल से जूझना नहीं पड़ता है यानि आपको एनर्जी ज्यादा वक्त तक महसूस होती है. वहीं ज्यादा गर्म माहौल में दौड़ लगाने से जहां डिहाइड्रेशन हो सकता है वहीं सर्दियों में इनकी संभावना नाके बराबर होती है.



जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा गहलोत सरकार ने की गलती