करौली हिंसा पर डोटासरा का बयान, कहा- हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं
करौली हिंसा के बाद एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं. मगर कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में जिसकी भूमिका है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
Jaipur: करौली हिंसा के बाद एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं. मगर कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने में जिसकी भूमिका है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें-पीएम आवासीय योजना में गड़बड़झाला, 3 साल बाद भी लोग कर रहे आशियाने का इंतजार
सरकार ने देवस्थान विभाग की ओर से हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा और रामनवमी पर रामायण के पाठ सभी मंदिरों पर करवाने का फैसला किया. PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. हालांकि इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष की जुबान फिसल गई. डोटासरा ने कहा- जैसे राहुल गांधी कहते हैं, हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है.
हालांकि बाद में उन्होंने बात को संभाला और कहा कि हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं. झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं. हम 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली और सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है. कांग्रेस का मानना है कि देश का जो भी व्यक्ति जिस धर्म को मानता है, वह उसे माने और अपना काम करें.