Flights cancel delayed due to fog : इन दिनों पूरा उत्तर भारत घने कोहरे के चपेट में हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफतौर पर देखा जा सकता है. जयपुर में पिछले 3 दिनों से लगातार मौसम खराब चल रहा है.


चार फ्लाइट्स कैंसिल, 12 हुई डिले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहरे के चलते फ्लाइट्स के संचालन में परेशानी हो रही है. आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही. इस कारण फ्लाइट्स का संचालन बाधित हो गया. चार फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जबकि एक दर्जन से अधिक फ्लाइट लेट हुईं. 


मौसम बेईमान, यात्री हुए परेशान !


पिछले 3 दिन से जयपुर एयरपोर्ट पर एक बात आम हो गई है. जिन छोटे विमानों के जरिए जयपुर से नजदीकी शहरों के लिए फ्लाइट्स संचालित होती हैं, वे नहीं चल पा रही हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों सुबह के दौरान रनवे विजुअल रेंज 200 मीटर से भी कम हो रही है. घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स का संचालन नहीं हो पा रहा है.


कोहरा होने के चलते विमान नहीं भर पा रही उड़ान


दरअसल सुबह के समय जयपुर से उदयपुर, जोधपुर, भोपाल, अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून आदि नजदीकी शहरों के लिए फ्लाइट्स संचालित होती हैं, लेकिन इन दिनों कोहरा होने के चलते ये फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पा रही हैं. आज भी सुबह 10 बजे तक दृश्यता कम होने के चलते फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहा.


लैंड और टेक ऑफ कराने में हो रही परेशानी


सुबह की उदयपुर और जोधपुर की फ्लाइट रद्द कर दी गई. वहीं दोपहर में पंतनगर और आगरा जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द किया गया. फ्लाइट्स को रद्द किए जाने से एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्रियों को परेशानी हुई. वहीं एक दर्जन फ्लाइट ऐसी रही, जो घंटों तक लेट हुई.


इनमें सुबह की कुछ फ्लाइट्स तो 5 घंटे तक लेट हुईं. सबसे ज्यादा परेशानी एटीआर-72 और क्यू-400 विमानों के संचालन में आ रही है. इन छोटे आकार के विमानों को कम दृश्यता में लैंड और टेक ऑफ कराने में परेशानी हो रही है.
 


इन फ्लाइट्स पर दिखा ज्यादा असर



- सुबह 6:45 बजे उदयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-7465 हुई रद्द
- इंडिगो की सुबह 9:45 बजे जोधपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7405 हुई रद्द
- इंडिगो की दोपहर 1:45 बजे पंतनगर की फ्लाइट 6E-7482 हुई रद्द
- इंडिगो की दोपहर 2:20 बजे आगरा जाने वाली फ्लाइट 6E-7723 भी रद्द


ये फ्लाइट्स हुई लेट



- सुबह 6:45 बजे भोपाल की इंडिगो फ्लाइट 6E-7469 गई 3 घंटे लेट
- इंडिगो की अहमदाबाद की सुबह 8:35 बजे की फ्लाइट गई 5 घंटे लेट
- सुबह 9 बजे स्पाइसजेट वाराणसी की फ्लाइट SG-2973 गई 3 घंटे लेट
- सुबह 9:05 बजे इंडिगो देहरादून की फ्लाइट 6E-7274 गई 5 घंटे 10 मिनट लेट
- सुबह 9:45 बजे इंडिगो चंडीगढ़ की फ्लाइट 6E-7742 गई 3 घंटे 30 मिनट लेट
- दोपहर 12:40 बजे इंडिगो लखनऊ की फ्लाइट 6E-7319 हुई 5 घंटे लेट
- दोपहर 1:05 बजे चंडीगढ़ की इंडिगो फ्लाइट 6E-7404 हुई साढ़े 3 घंटे लेट
- दोपहर 2:05 बजे स्पाइसजेट सूरत की फ्लाइट SG-3419 हुई 3 घंटे लेट
- इसके अलावा 6 अन्य फ्लाइट हुईं 1 से 2 घंटे तक लेट


ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

कोहरे के चलते फ्लाइट्स का संचालन तो प्रभावित हो ही रहा है, इसके अलावा ट्रेनें भी घंटों की देरी से संचालित हो रही हैं. जयपुर जंक्शन से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है. सुबह के समय ट्रेनों का संचालन धीमी गति से हो सका. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब-हरियाणा के रूट से संचालित होने वाली ट्रेनें अधिक लेट हो रही हैं.


- दोपहर 2:35 बजे जयपुर आने वाली 20404 बीकानेर-प्रयागराज 2 घंटे 40 मिनट लेट
- दोपहर 1:05 बजे जयपुर आने वाली 12395 राजेन्द्र नगर पटना-अजमेर 4 घंटे 30 मिनट लेट
- सुबह 9:30 बजे जयपुर आने वाली 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 8 घंटे 15 मिनट लेट
- शाम 4:20 बजे जयपुर आने वाली 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 6 घंटे 20 मिनट लेट
- इसके अलावा 7 अन्य ट्रेनें 1 से डेढ़ घंटे की देरी से हुई संचालित

जयपुर एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाने के चलते एक तरफ जहां फ्लाइट्स घंटों लेट हो रही हैं, वहीं यात्रियों के लिए कोई विकल्प नहीं दिए जा रहे हैं. चूंकि पर्यटन सीजन के चलते होटल फुल हैं.


ऐसे में फ्लाइट के अत्यधिक लेट होने के बावजूद यात्रियों को रुकने के लिए होटल नहीं मिलता. कुल मिलाकर इन दिनों यदि आप यात्रा करने जा रहे हैं, तो अलसुबह की फ्लाइट और ट्रेन में यात्रा करने से पहले विकल्प देखना बेहतर रहेगा.