Sarkari Naukari: 7वीं पास के लिए यह नौकरी है खास, मिलेगी सालाना लाखों की सैलरी
Sarkari naukari: अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो, लेकिन आप कम पढ़े-लिखे हुए हो. तो ECL लाया है आपके लिए एक सुनहरा मौका, जो मात्र 7वीं पास तक के उम्मीदवारों को भी मिस सकती है.
Sarkari naukari: अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हो, लेकिन आप कम पढ़े-लिखे हुए हो. तो ECL लाया है आपके लिए एक सुनहरा मौका, जो 7वीं पास तक के उम्मीदवारों को भी मिल सकती है. ECL ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
ECL भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 244 पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएगी. जिसमें से 190 unreserved category है, 36 पद SC है,18 ST है.
किस पद पर मिलेगी नौकरी
ECL में 244 पदों पर security guard की भर्ती निकली है. इन पदों पर उम्मीदवार 23 नवंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
फॉर्म भरने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है. तो उन्हें 7वीं पास होना आवश्यक है. उम्मीदवारों के पास नोटिफिकेशन में उल्लेखित कुछ Physical Measurement/Physical Standard योग्यता होनी चाहिए.
Salary
उम्मीदवारों को ₹3.6 Lakhs - ₹ 4 Lakhs तक की सलाना सैलरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने किया जनसंपर्क, लोगों से समर्थन का किया अपील
यहां करे आवेदन
उम्मीदवारों करने के लिए ECL की आधिकारिक वेबसाइट eastercoal.nic.in पर जाकर करना होगा. ECL में काम करने वाले भी इम पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.
ऐस करे आवेदन
.ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL ) की आधिकारिक वेबसाइट -https://www.eastercoal.nic.in/ पर जाएं.
.front page पर घोषणा अनुभाग पर जाएँ.
.लिंक पर क्लिक करें - 'गैर-कार्यकारी विभागीय कर्मचारियों (कैट- I, जनरल मजदूर) से आवेदन आमंत्रित करने वाली आंतरिक अधिसूचना. front page पर उपलब्ध है.
.अब आपको विस्तृत अधिसूचना की PDF एक नई विंडो में मिल जाएगी.
.अपने भविष्य के संदर्भ के लिए notification डाउनलोड करेले.
इसे भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी ने घोड़े पर बैठकर निकाली रैली, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत