Baran: BJP प्रत्याशी ने घोड़े पर बैठकर निकाली रैली, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1954279

Baran: BJP प्रत्याशी ने घोड़े पर बैठकर निकाली रैली, ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया स्वागत

Baran news: ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को घोड़े पर बैठाकर कराया जन संपर्क , जन संपर्क के दौरान फूल मालाओं से किया स्वागत सत्कार , एक दर्जन से भी अधिक गांवों में किया जन संपर्क.

election news

Baran news: ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को घोड़े पर बैठाकर कराया जन संपर्क , जन संपर्क के दौरान फूल मालाओं से किया स्वागत सत्कार , एक दर्जन से भी अधिक गांवों में किया जन संपर्क.बारां जिले के अंता में भाजपा प्रत्याशी कँवरलाल मीणा द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसम्पर्क किया इस दौरान ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी मीणा को घोड़े पर बैठाकर गांव में जन सम्पर्क कराया गया.

भाजपा प्रत्याशी द्वारा थामखेड़ा,काचरी,सोरखण्ड खुर्द,सोरखण्ड कला,बड़ा हाला कुआं,देवपुरा,टारडीखेडा,पलसावा,खजुरना खुर्द,डाबरी,टारडा,बिजोरा,बूंदी,रसखेड़ा,बटावदी गाँवो में पहुंचकर ग्रामीणों एवं मतदाताओं से जनसम्पर्क किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कँवरलाल मीणा का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं,आतिशबाजी एवं फलों से तोल कर स्वागत किया गया.

विकास मेरी पहली प्राथमिकता
जनसंपर्क के दौरान कँवरलाल मीणा ने कहा की जनता की सेवा व क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी साथ ही कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि पाँच वर्षों में राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुकी है उन्होंने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया और किसानों के हितों का हनन किया है.

 जनता परिवर्तन चाहती है 
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया लेकिन इस विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन कर इस कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है. बारां मे इस सीट से भाजपा ने पूर्व प्रदेश कार्य समिति की सदस्य रहीं आशा मीणा का टिकट काट कर कँवरलाल मीणा को टिकट दिया है. जिसके बाद आशा मीणा ने कँवरलाल मीणा के सामने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.  कँवरलाल मीणा के सर्मथन में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें. 
ग्रामीणों द्वारा प्रकार के स्वागत के स्वागत देख  कँवरलाल मीणा उनका अभिवादन किया और इस जड़ से उखाड फेकने की बात कही. कांग्रेस सरकार पर जम कर निशाना  साधा और प्रदेश में कमल खिलाने की बार कही. 

इसे भी पढ़ें: निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने किया जनसंपर्क, लोगों से समर्थन का किया अपील

Trending news