Rajasthan election :राजकुमार राव जल्द अब लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आएंगे.आगामी विधानसभा में लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए राजकुमार राव वोटिंग आइकन का रोल निभायेंगेउनकी कोशिश वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की होगी .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकुमार राव 'बेस्ट एक्टर '
राजकुमार राव को  'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.फिल्म में राजकुमार राव नूतन कुमार नाम के एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में नजर आए थे.राजकु्मार राव कीशादी में ज़रूर आना ने लोगो के अंदर एत जोश भर दिया था. चुनाव आयोग उनके इस किरदार को भुनाते हुए लोगों में वोटिंग के लिए जज्बा जगाना चाहता है.  


इसे भी पढ़े :भरतपुर में क्रूरता की हद पार, जमीनी विवाद को लेकर 8 बार युवक को टैक्ट्रर से कुचला, बिलखता रहा परिवार


नेशनल आइकन की जिम्मेदारी


चुनाव आयोग किसी को अपना नेशनल आइकन बनाता है तो फिर उस सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करना होता है. यह ज्ञापन अगले 3 सालों के लिए होता है. इसके बाद वह सेलिब्रिटी विज्ञापन के जरिये, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये या अन्य कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता है. 



राजस्थान चुनाव पर पडे़गा असर
राजकुमार राव एक यूथ आइकन है.राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है.और राजकुमार राव का असर साफ-साफ देखने को मिलेगा.चुनाव आयोग इस बार चाहती है की युवा ज्यादा से ज्यादा योगदान दे.राजकुमार राव को नेशनल आइकन बनाना इस पर असर डाल सकता है.


इसे भी पढ़े : वर्षो की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी हुआ रावण दहन, कुंभकर्ण एवं मेघनाद का भी पुतला जलाया