Bharatpur news : दो पक्षों में चल रहा जमीनी विवाद एक युवक की जान से सुलझी. दोनों पक्षों के एक दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मार्चर में रखवाया.
Trending Photos
Bharatpur news :राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों में चल रही जमीनी विवाद एक युवक की जान से सुलझी.दरसल सदर थाना इलाके के गांव अड्डा के गांव के बहादुर व अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
जो आगे चलकर इतना बढ़ गया की अतर सिंह पक्ष के निरपत नाम के युवक को ट्रैक्टर से कुचल जान ले ली.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया औरमृतक के शव को कब्जे में लेकर मार्चर में रखवाया.
कुछ दिन पहले हुई थी लड़ाई
सदर थाना SHO जयप्रकाश परमार ने बताया कि अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर पक्षों के बीच पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.चार दिन पहले इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर बातचीत की थी और एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया था.
इसी विवाद को लेकर बुधवार सुबह करीब दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. इसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी शामिल थी. ग्रामीणों के मुताबिक फायरिंग की आवाज भी आई थी. झगड़े के दौरान निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया.
तभी बहादुर पक्ष के एक युवक ने जमीन पर गिरे पड़े निरपत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. रोकने के बावजूद आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर नहीं रुका और जमीन पर गिरे निरपत के ऊपर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ाये. इससे निरपत की मौके पर मौत हो गई. घटना का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गांव में सनसनी
गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, इस प्रकार की घटना से पूरे गांव में डर का माहौल बन गया है.पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.