राजस्थान: 10 जून को राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव, BJP के ये चार सांसद होंगे रिटायर्ड
राजस्थान में राज्यसभा की 4 खाली सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम कराने की घोषणा की है. देश में 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इसमें राजस्थान की चार खाली सीटों पर भी चुनाव होगा.
जयपुर: राजस्थान में राज्यसभा की 4 खाली सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम कराने की घोषणा की है. देश में 15 राज्यों की कुल 57 सीटों पर 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इसमें राजस्थान की चार खाली सीटों पर भी चुनाव होगा. इसके लिए 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई तक रहेगी.
बीजेपी के चार सांसद हो रहे रिटायर
राजस्थान से राज्यसभा से रिटायर होने वालों में बीजेपी के 4 सांसद हैं, ओम माथुर, राजकुमार वर्मा , हर्षवर्द्धन सिंह और केजे अल्फोंस जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. इन चारों सांसदों का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है.ऐसे में प्रदेश में बीजेपी कमजोर पड़ सकती है. मौजूदा विधायकों की संख्या बल के हिसाब से राज्य से कांग्रेस के 2 और बीजेपी का एक सांसद का जाना तय माना जा रहा है. बता दें कि राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं, इनमें इसी महीने चार सीटें खाली हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार, भाजपा ने मारी बाजी, इस सीट पर पार्टी का कब्जा
अगले कुछ महीने में आम आदमी पार्टी का बढ़ेगा कुनबा
दरअसल, आने वाले चार महीने में राज्यसभा में 70 से ज्यादा सीटें खाली होंगी. मई, जून, जुलाई और अगस्त में राज्यसभा के सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर्ड हो रहे हैं. जून में 20, जुलाई में 33 और अगस्त में 2 सीटें खाली हो रही हैं. 75 सीटों में 7 मनोनीत सांसदों की भी शामिल हैं. उन्हें हटाकर बाकी 68 सीटों में से 27 अभी भाजपा के पास हैं. वहीं, कांग्रेस के पास 12 सीटें हैं. अगस्त के बाद भाजपा की दो से तीन सीटों की कमी हो सकती है. वहीं, कांग्रेस की भी 2 सीटें कम होकर 10 सीटें रह सकती हैं. हालांकि, इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी पार्टी को होगा, जिसके कुल 7 सांसद बढ़ेंगे. वहीं, वाईएसआर कांग्रेस को भी करीब तीन सीटों का लाभ हो सकता है.