Jaipur: प्रदेश में एक बार फिर से बिजली संकट गहराने लगा है. मानसून सीजन की तैयारियों में जुटे बिजली महकमे को जून की गर्मी ने बेबस किया है.  जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम प्रबंधन भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई सुचारू रखने में पसीने छूट रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में राजस्थान के 13 जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार है. पीक हॉवर्स में भी बिजली की मांग तेज है. जून महीने में बिजली की औसत मांग 25 करोड़ यूनिट प्रतिदिन है. अधिकतम मांग 27 करोड़ यूनिट प्रतिदिन के करीब है. इसके मुकाबले विद्युत सप्लाई 23 करोड़ यूनिट के करीब है. 


प्रदेश में कोयले से संचालित उत्पादन निगम की आधा दर्जन इकाईयां बंद हैं. मेटीनेंस और कोयले की कमी के चलते इकाइयां लगातार बंद हैं. करीब पांच हजार मेगावाट यूनिट का उत्पादन शेष इकाइयों से हो रहा है. ऊर्जा विभाग का मानना है कि बिजली की बढ़ी मांग से राहत मानसून की फुहारें ही दिलवा पाएंगी. 


यह भी पढ़ें: धूप में बैठी गोरी नागोरी ने बोला Haye Garmi, लोग बोले- काली हो जाओगी


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें