Gauri Nagori New Video: इस वीडियो में गोरी नागोरी अपने हाथ में पंखा हिला रही हैं. इसी के साथ वह बहुत ही खूबसूरत एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में नागोरी ने हरे रंग का सलवार- सूट पहने रखा है.
Trending Photos
Gauri Nagori New Video: राजस्थान की शकीरा कहे जाने वाली गोरी नागोरी (Gauri Nagori video) आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस को लेकर छाई रहती हैं. गोरी नागोरी इंस्टा पर छोटी-छोटी वीडियो डालकर आज एक फेमस डांसर के नाम से जानी जाती हैं. इसी के चलते इस बार उन्होंने अपना एक नया वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया है, जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है.
इस वीडियो में गोरी नागोरी अपने हाथ में पंखा हिला रही हैं. इसी के साथ वह बहुत ही खूबसूरत एक्सप्रेशन दे रही हैं. वीडियो में नागोरी ने हरे रंग का सलवार- सूट पहने रखा है. इसी के साथ उन्होंने अपने सिर पर लाल रंग की चुन्नी ओढ़ रखी है और वह हाय गर्मी गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. यह वीडियो उनके फैंस को खूब पंसद आ रहा है.
साथ हीं, एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा है कि मैंने जब आपको पहली बार इंस्टाग्राम पर देखा, तभी से मुझे आपसे प्यार हो गया था, शायद हम कभी मिलें. वहीं, दूसरे ने लिखा कि सच में बहुत गर्मी है मैडम जी.
बता दें कि डांसर गोरी नागोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. नागोरी को बचपन से ही डांस को बहुत शोक है और वह शकीरा की तरह डांस करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ेंः सपना चौधरी की तरह राजस्थान की गोरी नागोरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, दर्शक बोले- झटकों में दम है
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें