Jaipur : ऑक्सीजन की किल्लत से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है. अस्पतालों में बेड फुल हैं. ऑक्सीजन खत्म हो चुका है और मरीज बेहाल है. कोई डॉक्टर के आगे मेडिकल ऑक्सीजन (Oxygen) लगाने के लिए गिड़गिड़ा रहा है. कोई इलाज की गुहार करते हुए अस्पतालों में नजर आ रहा है. इसी बीच किसी की जिंदगी ऑक्सीजन और ऑक्सीजन उपकरणों के कारण नहीं चली जाए. इसके लिए जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की ओर से जीवन बचाओ अभियान की शुरुआत की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Covid-19: इंजीनियर्स के जीवन के प्रति गंभीर नहीं PHED, जोखिम में जानें


जयपुर शहर में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन उपकरणों की कमी के कारण किसी भी शहरवासी की जिंदगी नहीं जाए इसके लिए महापौर डॉक्टर सौम्या ( Jaipur Mayor Somya Gurjar) "जीवन बचाओ अभियान" की शुरुआत करेंगी. इस अभियान के तहत कोविड - 19 पेशेन्टों के लिए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन या गैस सिलेण्डर (10 से 12 दिवस के लिए), ईम्यूनिटी बूस्टर दवाईयां होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक का भी निः शुल्क वितरण किया जावेगा. पेशेन्ट के ठीक होने के बाद ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन या गैस सिलेण्डर को वापस जमा किया जाकर अन्य पेशेन्टों को पुनः जारी किया जावेगा. 


इन मशीनों और गैस सिलेण्डर के खरीदने की प्रकिया जल्द पूरी की जाएगी. जिसमें शहरवासियों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने के लिए यथासम्भव ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन और गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जावेगें. इन गैस सिलेण्डरों को भरवाने के लिए निगम स्तर (Jaipur Nagar Nigam) पर प्रशासनिक सहयोग भी लिया जावेगा. निगम द्वारा कोविड- 19 पेशेन्टों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने वाले ऑक्सीजन सिलेण्डरों में गैस भराने की स्वीकृती के लिए जिला कलक्टर, जयपुर को भी स्वीकृती के लिये पत्र लिखा गया है.


कोरोना (Coronavirus) से पीड़ित मदद पूर्णा से पीड़ित लोगों की मदद के लिए मेयर डॉ. सोमिया गुर्जर ने 1 साल का पूरा मानदेय दिया है. साथ में नगर निगम ग्रेटर के भी अधिकतर पार्षद इस मुहिम में आगे आए हैं और उन्होंने अपना 6 महीने का पूरा मानदेय कोरोना वायरस के लिए दिया है.


यह भी पढ़ें- Jhalawar में Corona का महाविस्फोट, 849 नए पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप