जयपुर: मुख्य सचिव ने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अधिकारी प्रदेश के 481 आवासीय छात्रावासों की प्रतिमाह समीक्षा करें. हर छात्रावास का वर्च्युल टूर कर वस्तुः स्थिति जाने. इससे इन छात्रावासों में विद्याार्थियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. उन्होंने अधिकारियों को वार्डन और छात्रों से संवाद करने के लिए भी निर्देशित किया. शर्मा ने अधिकारियों को जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए प्राप्त बजट का पूर्ण व्यय करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से प्राप्त राशि को समयबद्ध रूप से व्यय किया जाएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समिति ने संविधान की धारा 275 (1) के अंतर्गत अनुदान योजना, टीआरआई परिसर, उदयपुर में 4 लेक्चर रूम निर्माण के बजट का बहुउद्देशीय छात्रावास, कोटा में कक्षा कक्ष, भोजन रूम एवं डाईनिंग हॉल निर्माण में उपयोग करने हेतु व 2022-23 वित्तीय वर्ष में पीवीटीजी योजना के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया. बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त राजेन्द्र भट्ट सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें