Exit Poll 2022: एग्जिट पोल पर बोले बीडी कल्ला और खाचरियावास, कही यह बड़ी बात
Exit Poll 2022: पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ गए हैं. एग्जिट पोल को लेकर भाजपा, कांग्रस ने एक दूसरे पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने यूपी के कामकाज और कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए सरकार रिपीट होने की बात कही, जिस पर मंत्री बीडी कल्ला ने इस केवल गेस पेपर बताया है.
Jaipur: पांच राज्यों के एग्जिट पोल आ गए हैं. एग्जिट पोल को लेकर भाजपा, कांग्रस ने एक दूसरे पर निशाना साधा है. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने यूपी के कामकाज और कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए सरकार रिपीट होने की बात कही, जिस पर मंत्री बीडी कल्ला ने इस केवल गेस पेपर बताया है. कल्ला ने कहा कि एग्जिट पोल (Exit Polls) नतीजे नहीं है. ऐसे ही एग्जिट पोल बंगाल चुनाव के समय भी आए थे लेकिन वहां पर एग्जिट पोल का क्या हुआ वह सब जानते हैं. कई बार एक्जिट पोल मिल भी जाते हैं. यह गैस पेपर की तरह है. इसमें कई बार प्रश्न मिल भी जाते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं.
यह भी पढ़ें- International Women’s Day 2022: अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग
इसके साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उत्तराखंड और गोवा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. जब तक परिणाम नहीं आते बीजेपी को खुश होने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा राजस्थान में बजट को लेकर प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में जो बजट आया उसकी पूरे देश भर में चर्चा है. राजस्थान का बजट जनता और कर्मचारियों की आवाज बना है. बजट को राजनीतिक पार्टियों से तुलना करना गलत है, कांग्रेस सरकार ने पानी के कनेक्शन में छूट दी है. पांच राज्यों के परिणाम आने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होगी. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि मनमोहन सरकार के समय क्रूड ऑयल के दाम $130 प्रति बैरल थे, लेकिन उस समय पेट्रोल और डीजल के दाम कम थे. लेकिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम $130 प्रति बैरल नहीं पहुंचे हैं.
खाचरियावास ने कहा व्यापारियों की मेरे पास शिकायत आ गई है, कई व्यापारी महंगे दामों पर बेच रहे खाद्य पदार्थ. रूस यूक्रेन युद्ध को देखते हुए खाद्य पदार्थों को महंगा बेच रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं की राजस्थान में उस युद्ध का कोई असर नहीं. खाद्य पदार्थों को महंगे दामों पर बेचने वालों पर कार्रवाई होगी.