महिला दिवस पर CM अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, राजस्थान की हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग. महिलाओं को ट्रेनिंग राज्य सरकार देगी. महिलाओ की ट्रेनिंग के लिए बजट की कमी नहीं होगी. राज्य स्तर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये घोषणा की.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर- महिला दिवस पर CM अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान की हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग. महिलाओं को ट्रेनिंग राज्य सरकार देगी. महिलाओ की ट्रेनिंग के लिए बजट की कमी नहीं होगी. राज्य स्तर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये घोषणा की. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय कार्यक्रम हो रहा है, इसी कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने ये बड़ी घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर, जानिए नए भाव
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हो रहे इस कार्यक्रम में बेटी जन्मोत्सव पर बनी शॉट फिल्म भी दिखाई गई. आईएमशक्ति उडान योजना की जागरूकता की बुकलेट, पोस्टर, बात पते की शॉट फिल्म के वीडियों को भी सीएम गहलोत ने लॉच किया. इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि उड़ान योजना से 29 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि महिला दिवस पर पहली बार चार दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आजादी के वक़्त महिलाओं के लिए बड़े फैसले हुए. अमेरिका सबसे विकसित राष्ट्र कहलाता है, वहां 100 साल लगे महिलाओं को वोट देने के अधिकार में, लेकिन भारत के आजादी के साथ ही वोट का अधिकार महिलाओं को मिला.
यह भी पढ़ें- पेपर लीक की मिटेगी लीक, जानिए सरकार का आगे का प्लान
CM अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी संसद में महिलाओं के लिए आरक्षण चाहती है. हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है. CM गहलोत ने निर्भया स्क्वेड की तारीफ की और कहा कि महिलाओं को निर्भया स्क्वाड की ट्रेनिंग दी गयी है. विधायक गायत्री त्रिवेदी ने भी ट्रेनिंग ली है.