Jaipur: यूपी चुनावी बैटल का परिणाम 10 मार्च को जारी होगा. हालांकि अंतिम चरण के मतदान के बाद DesignBoxed एग्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर यूपी  में योगी सरकार का डंका बजता दिख रहा है. हालांकि ये एग्जिट पोल करीब-करीब हैं. 10 मार्च को चुनाव का परिणाम आने के बाद ही तय होगा कि यूपी की गद्दी पर कौन बैठेगा? अगले पांच साल तक सत्ता की चाबी किसके हाथ होगी?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Exit Poll: मणिपुर में बीजेपी को मिल सकती हैं 38 सीटें, जानें अन्य पार्टियां दौड़ में कितनी आगे


Exit poll में भाजपा को 403 सीटों में से 223 से 248 के बीच का मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं सपा के खाते में 138 से 157 सीटों के जाने की अनुमान है. बसपा के खाते में 5-11 सीटें जा सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 4-9 और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है. गौरतलब है कि यूपी में 7 दौर में वोटिंग हुई. 


यहां देखें मतदान चरण के अनुसार एग्जिट पोल


पहला चरण-  पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले गए थे. आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान हुआ.  



दूसरा चरण- दूसरे चरण में 55 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 34 सीटें और रूहेलखंड इलाके की 21 सीटें थीं. 



तीसरा चरण- तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले गए थे.



चौथा चरण-  यूपी में चौथे चरण में 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान हुआ था. 



पांचवा चरण- यूपी के पांचवें चरण में 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इसमें अवध क्षेत्र की 59 सीटें और बुंदेलखंड की 2 सीटें शामिल थीं. 



छठवां चरण-  यूपी में छठे चरण में 57 सीटों पर 3 मार्च को वोट डाले गए थे.



अंतिम व सबसे महत्वपूर्ण चरण- सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग हुई. ये सभी सीटें पूर्वांचल से आती हैं.