Jaipur: राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रेलवे यार्ड से एल्युमिनियम स्क्रैप से भरे कंटेनर को चोरी करने के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी कनकपुरा रेलवे यार्ड में ठेके पर काम करते थे. आरोपियों ने रेलवे यार्ड का फर्जी पास बनाकर कंटेनर को ले गए. कंटेनर में लाखों रुपयों का एल्युमिनियम स्क्रैप भरा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपियों ने स्क्रैप को भी भी कई इलाके में एक कबाड़ी को बेच दिया तो वहीं कंटेनर को भी कटवा कर खुर्द बुर्द कर दिया. थानाधिकारी बनवारी मीणा ने बताया कि आरोपी महिपाल सिंह ,विष्णु कुमावत, रामनिवास कुमावत को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें- CM Gehlot ने एसएमएस स्टेडियम में निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण, कहा-राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड की होगी शुरूआत


पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से माल बेचने की एवज में मिले 11 लाख 75 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. इधर पुलिस चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश कर रही है.