अच्छी खबर...जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रही फ्लाइट कनेक्टिविटी, देश के 8 प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए हवाई यात्रा
Jaipur Airport Connectivity: आज से 8 वर्ष पहले तक जयपुर से केवल 8 टियर-1 शहरों के लिए ही फ्लाइट्स संचालित हुआ करती थी. इनमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे शहर शामिल हैं.
Jaipur Airport Connectivity: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर आज से कुछ साल पहले तक महज चुनिंदा शहरों के लिए फ्लाइट्स चला करती थी. वर्ष 2016 तक भी औसतन 10 शहरों के लिए ही फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था, लेकिन अब देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए भी जयपुर से फ्लाइट्स के खूब विकल्प हैं. दे
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इन दिनों यदि आप चंडीगढ़ के लिए हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो चिंता की बात नहीं है कि दिनभर में केवल एक ही फ्लाइट मिलेगी. या फिर दिल्ली में विमान बदलकर जाना होगा.
दरअसल अब चंडीगढ़ के लिए सुबह, दोपहर और शाम को किसी भी समय हवाई यात्रा की जा सकती है. केवल चंडीगढ़ ही नहीं, देश के टियर-2 और टियर-3 श्रेणी में शामिल कई शहरों के लिए सुबह, दोपहर या शाम के समय फ्लाइट्स के विकल्प उपलब्ध हैं. यह सब जयपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी बढ़ने के चलते संभव हो सका है. आज से 8 वर्ष पहले तक जयपुर से केवल 8 टियर-1 शहरों के लिए ही फ्लाइट्स संचालित हुआ करती थी. इनमें दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे शहर शामिल हैं, लेकिन अब देश के 19 शहरों के लिए जयपुर से सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं. जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों रोजाना औसतन 56 घरेलू फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है. वहीं 8 इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी जयपुर एयरपोर्ट से संचालित हो रही हैं.
\
टियर-1 सिटीज में किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट
- देश के 8 प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए जयपुर से एयर कनेक्टिविटी
- जयपुर से मुम्बई के लिए रोज 11 फ्लाइट संचालित
- दिल्ली के लिए 7, बेंगलूरु के लिए 5, हैदराबाद के लिए 4 फ्लाइट
- कोलकाता के लिए 4, पुणे के लिए 3, चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट
- जयपुर से अहमदाबाद के लिए भी हैं 4 फ्लाइट उपलब्ध
टियर 2 शहरों के लिए जयपुर से कैसी कनेक्टिविटी ?
- चंडीगढ़ के लिए रोज 3 फ्लाइट, रोज औसतन 360 यात्रियों का आवागमन
- इंदौर के लिए रोज 3 फ्लाइट, रोज औसतन 345 यात्रियों का आवागमन
- लखनऊ के लिए 2 फ्लाइट उपलब्ध, औसतन 265 यात्रियों का आवागमन
- देहरादून के लिए 2 फ्लाइट, रोज औसतन 245 यात्रियों का आवागमन
- उदयपुर के लिए 2 फ्लाइट, रोज औसतन 230 यात्रियों का आवागमन
जयपुर से एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो देश के उन शहरों के लिए भी फ्लाइट उपलब्ध हैं, जिनके लिए कुछ साल पहले तक सोच पाना भी मुश्किल था. जम्मू-कश्मीर को छोड़ दें तो उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों के लिए जयपुर से सीधी हवाई सेवा उपलब्ध है. बिहार, पंजाब और असम जैसे राज्यों के लिए सर्दियों में फ्लाइट्स संचालित हो रही थी, लेकिन इन दिनों फ्लाइट्स नहीं हैं. वहीं कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर-प्रदेश, दिल्ली के लिए पर्याप्त संख्या में फ्लाइट्स उपलब्ध हैं.
इन शहरों के लिए भी एक-एक फ्लाइट उपलब्ध
- जयपुर से गोवा, बेलगाम, भोपाल, जोधपुर के लिए एक-एक फ्लाइट
- जयपुर से बीकानेर और सूरत के लिए भी एक-एक फ्लाइट उपलब्ध
- मार्च तक आगरा, जैसलमेर, गुवाहाटी के लिए भी थी फ्लाइट्स
- पंतनगर, अयोध्या के लिए भी फ्लाइट संचालन हो चुका बंद