Astrology : 15 फरवरी को शुक्र देव कुंभ राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मीन में आज जाएंगे. शुक्र के मीन राशि में प्रवेश करते ही मालव्य राजयोग का बनेगा. जिसे वैदिक ज्योदिष में शुभ बताया गया है. 5 महापुरुष योगों में से एक मालव्य राजयोग मीन के साथ ही मिथुन और धनु राशि  के लोगों को सकारात्मक परिणाम देकर जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 फरवरी से 12 मार्च को सुबह 08 बजकर 37 मिनट तक मीन राशि में रहेगा. जानते हैं कि शुक्र गुरू की युति से बनने वाले राजयोग से तीन राशियों को क्या फायदा होगा.


मिथुन
करियर में सफलता मिलेगी.
बिजनेस में फायदा होगा.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन पक्का है.
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे.
वाहन सुख मिल सकता है.
नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.
विदेश यात्रा के योग हैं.


23 अप्रैल को बनेगा गुरु चांडाल योग, मेष,मिथुन और कर्क का रहना होगा अलर्ट
 


धनु
नौकरी करते हैं तो नई नौकरी का प्रपोजल आ सकता है. 
पहले से बेहतर प्रोजीशन कार्यक्षेत्र में मिल सकती है.
सामाजिक रूतबा बढ़ेगा और धनलाभ होगा.
भाग्य का साथ मिलता रहेगा.
जिंदगी में रोमांस बढ़ेगा.
परिवार के साथ कोई बड़ी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.


मीन
मालव्य राजयोग आपका मान सम्मान बढ़ाने वाला है.
सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कामयाब हो सकती है.
बिजनेस करने वालों को नई डील मिल सकती है.
लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे.
वैवाहिक जीवन सुखद होगा.
लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.
भाग्योदय होगा.


Astrology : वैलेंटाइन डे से पहले बन रहा अशुभ ग्रहण योग, तीन राशियों रहें संभल कर
 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है)