महाराष्ट्र के सरपंच की कार पर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका, पढ़ें- पूरा मामला

Maharashtra Sarpanch Attacked: महाराष्ट्र में चार लोगों ने सरपंच नामदेव निकम पर हमला किया, उनकी एसयूवी का शीशा तोड़ दिया और पेट्रोल से भरा कंडोम अंदर फेंक दिया. घटना में निकम और एक अन्य दोनों घायल हो गए.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 27, 2024, 06:54 PM IST
महाराष्ट्र के सरपंच की कार पर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका, पढ़ें- पूरा मामला

Maharashtra Sarpanch News: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में चार लोगों ने एक सरपंच की एसयूवी का शीशा तोड़ दिया और वाहन के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम फेंक दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे तुलजापुर में हुए हमले में सरपंच नामदेव निकम और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए.

बताया गया कि मेसाई जवालगा के सरपंच निकम उस समय अपनी एसयूवी में बारुल से गांव की ओर जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग उनके वाहन के पास आए और निकम के वाहन के आगे के शीशे पर अंडे फेंकने लगे.

उन्होंने एक हथियार से एसयूवी का शीशा तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने वाहन के अंदर पेट्रोल से भरा कंडोम भी फेंका और उस पर ज्वलनशील ईंधन छिड़क दिया.

अधिकारी ने बताया कि निकम की शिकायत के आधार पर तुलजापुर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 के तहत मामला दर्ज किया है.

किसी से कोई दुश्मनी नहीं
निकम ने पुलिस को बताया कि वह पुणे में रहते हैं और सप्ताह में दो से तीन बार गांव आते हैं. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने यह भी दावा किया है कि मेसाई जवालगा में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

ग्राम प्रधान पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इस महीने की शुरुआत में बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण और हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. विपक्ष ने दावा किया है कि राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड इस हत्या के पीछे मास्टरमाइंड हैं.

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब महाराष्ट्र पुलिस के अपराध जांच विभाग ने मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या से संबंधित दो मामलों की जांच अपने हाथ में ले ली है.

ये भी पढ़ें- Rainfall Alert: दिल्ली-NCR में भारी बारिश, ठिठुरन बढ़ी, आने वालों दिनों के लिए इन इलाकों में अलर्ट जारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़