Chittorgarh News : राजस्थान भील समाज विकास समिति चित्तौड़गढ़ ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मार्फत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए राजस्थान की निर्भया 8 साल की भील समाज के नाबालिग बालिका का बलात्कार कर शरीर के दस टूकड़े कर हत्या के करने के मामले के विरोध में न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भील समाज ने ज्ञापन में कहा है है कि उदयपुर जिले के मावली तहसील के गांव लोपड़ा निवासी भील समाज की नाबालिग बेटी निर्भया जो कि कक्षा चार में अध्ययनरत थी पूजा भील का पड़ोसी ही कमलेश उर्फ करणसिंह राजपूत पुत्र रामसिंह पंवार द्वारा पूजा भील का अपहरण कर बलात्कार किया गया एवं पूजा भील की निर्ममता पूर्वक दस टूकडों में शरीर के टुकड़े कर हत्या कर दी गई.


यही नहीं हवस के भूखें दैत्य रूपी हत्यारे ने बालिका के शरीर के साथ उसकी हत्या के बाद भी बलात्कार किया और हत्या के साक्ष्य को मिटाने में हत्यारे के पिता राम सिंह पंवार एवं माता किशन कंवर ने हत्यारे के साथ मिलकर निर्भया के मृत शरीर के दस टूकड़े थेले में बंद करके खण्डहर रूपी बाड़े में फेंक दिये.


यही नहीं हत्या के बाद भी आरोपी द्वारा परिवार को गुमराह किया गया. भील समाज ने आक्रोशित लोगों ने कहा कि इस प्रकार की घटना मानवता को शर्मसार करती है.


हालांकि घटना के बाद तीनों आरोपीयों को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. समाज के लोगों ने हत्यारे के लिए फांसी की सजा और सहयोगी मां बाप के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की है.


यह भी पढ़ें-


ITR फाइल करने वाले दें इन बातों पर ध्यान, वरना होंगे परेशान


चलती ट्रेन में भूलकर भी न करें ये काम, भरना होगा भारी जुर्माना