गजेंद्र शेखावत ने CM गहलोत पर ठोका मानहानि का केस, तो मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
Ashok Gehlot - Gajendra Shekhawat : गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत के खिलाफ संजीवनी क्रेडिट सोसायटी मामले में मानहानि का केस दर्ज करवया है. सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसे घपलेबाज को कैसे केंद्रीय मंत्रिमंडल में रख सकते है.क्या पीएम गृहमंत्री की नॉलेज में संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव घोटाले केस नहीं है.इस आदमी को शर्म नहीं आ रही है.
Ashok Gehlot - Gajendra Shekhawat : एक तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ संजीवनी क्रेडिट सोसायटी मामले में मानहानि का केस दर्ज करवा रहे है.वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बडे सवाल खडे कर दिए.सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसे घपलेबाज को कैसे केंद्रीय मंत्रिमंडल में रख सकते है.क्या पीएम गृहमंत्री की नॉलेज में संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव घोटाले केस नहीं है.इस आदमी को शर्म नहीं आ रही है.मुझे केस में राजनीति नहीं करनी है.हम तो ये चाहते है गरीबों का पैसा दिलवाओं.
मेरे खिलाफ यदि मानहानि का केस करवा रहे है तो मैं स्वागत करता हूं.इसी बहाने ये केस आगे बढेगा.भला होगा उन गीरबों का, जो चर्चा में नहीं थे.करीब 2 लाख लोगों का पैसा डूब गया.वो पैसा कहा गया,किसी के 1 करोड,50 लाख 25 लाख डूब गए. गजेंद्र सिंह शेखावत पर कहा कि उनके कई लोग जेल में है. वो खुद, उनकी पत्नी, साला, पिताजी, उनकी स्व.मामजी का नाम इस केस में है.ये आजतक जबान नहीं खोल रहे.इनको शर्म आनी चाहिए. इनको आगे बढकर खुद आना चाहिए.
क्योकि ईडी की घपलेबाजों की संपत्तियां जब्त कर सकती है. एसओजी के पास इसका अधिकार क्षेत्र नहीं है. जयपुर, जोधपुर में कई पीडितों से मुलाकात की,आसू आ गए उनकी आंखों में. मैं चाहता हूं पीएम अमित शाह तक बात जाए.हम ईडी को 5 बार खत लिख चुके है.ईडी देशभर में कार्रवाई कर रही है अच्छी बात है. मेरे खिलाफ केस कर रहे है तो मैं स्वागत करता हूं.कम से कम केस आगे तो बढेगा.
ये भी पढ़ें..
सालासर बालाजी में आहुति देने के बाद वसुंधरा राजे ने कही ये बड़ी बातें