Rajasthan Ayushman Yojana : स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा- पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 25 लाख तक का इलाज नहीं हुआ, सरकार चलाएगी ये अभियान
Ayushman Yojana : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. खींवसर ने कहा कि चिरंजीवी योजना को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया. 25 लाख तक का इलाज किसी एक व्यक्ति का नहीं हुआ.
Rajasthan Ayushman Yojana : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम 6 माह में हुए कार्यों के रिव्यु के लिए बनाई गई इस कमेटी ने कुल 35 प्रकार के इश्यूज पर चर्चा की.
इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजुद रहे. बैठक को लेकर मंत्री खींवसर ने कहा कि रिव्यु किया जा रहा है, जहां कहीं पैसे का मिसयूज हुआ है, उसे टेकअप किया जा रहा है.
आगामी वीक में दो पारियों में दो बैठकें होंगी. जिसमें यूडीएच जैसे बड़े विभाग में शामिल है. वहीं बैठक को लेकर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि रिव्यु किया जा रहा है, कहीं-कहीं ठीक काम हुआ, अगर कहीं गलत हुआ तो उस पर कमेटी रिपोर्ट पर सरकार एक्शन लेगी.
मेडिकल स्कीम को लेकर चिकित्सा महकमे के अधिकारियों और डॉक्टर्स की टीम दूसरे स्टेट का दौरा करेगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर एक सवाल के जवाब में खींवसर ने कहा कि चिरंजीवी योजना को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया.
25 लाख तक का इलाज किसी एक व्यक्ति का नहीं हुआ, पूर्ववर्ती सरकार आयुष्मान योजना से मिलने वाली राशि को पहले यूज करती थी, उसके बाद अपने पास से पैसा लगाती थी, लेकिन हम अब आगामी 100 दिन में नई कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं, जो स्टेट मेडिकल में अव्वल है, वहां हम टीम भेज रहे हैं, वो टीम वहां दौरा करेगी, उसके बाद जो बेहतर हो सकता है,उसे राजस्थान में लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election : Ghanshyam Tiwari ने कहा- BJP लोकसभा चुनाव में इन 3 मुद्दों से काटेगी फसल, जानें किसे कहा 'नकारा'
खींवसर ने महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं, मेरी इच्छा है कि हम सीएचसी स्तर पर गाइनेकोलॉजिस्ट को लगाएं ताकि महिलाओं को इसका फायदा मिल सकें. खींवसर ने कहा कि आगामी दिनों में मोबाइल वैन के जरिए भी गांवों में महिलाओं के चैकअप के साथ उनमें अवेयरनेस के लिए प्रोग्राम तैयार करेंगे.