Health Minister Gajendra SIngh: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने सचिवालय में पूजा अर्चना के साथ पदभार ग्रहण किया. इसके बाद स्वास्थ्य भवन में अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसमें उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जनसेवा से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विभाग है. सभी अधिकारी-कार्मिक मानवीय एवं संवेदनशील एप्रोच के साथ काम करते हुए स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान का संकल्प साकार करें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसे प्रयास करें, जिससे प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि प्रत्येक नागरिक को उसके घर के नजदीक सुगमता से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों. हर व्यक्ति को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो. इसी उद्देश्य के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है. विभाग यात्रा को सफल बनाए और आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को मूर्त रूप देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम कर रही है. चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, पीएम आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भवः अभियान जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. प्रदेश के नागरिकों को भी इन योजनाओं का समुचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए.


चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में चिकित्सक रोगियों को परिवार का सदस्य मानते हुए उपचार करें. रोगियों एवं परिजनों के साथ सौम्य एवं शालीन व्यवहार रहे. हमारा लक्ष्य गांव-ढाणी तक बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों एवं महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले. मानव सेवा का इससे बड़ा कोई और माध्यम नहीं है. बैठक में अति. मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी सीईओ शुचि त्यागी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण शिवप्रसाद नकाते, आरएमएससीएल प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल सहित अन्य मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- 


Baran News: शादी का झांसा देकर महिला क्लाइंट से ज्यादती, 6 माह से फरार वकील गिरफ्तार


congress screening committee: कांग्रेस ने की स्क्रीनिंग कमेटियां गठित, राजस्थान से इस दिग्गज नेता को दी गई बड़ी जिम्मेदारी