प्रतापनगर में चल रहा था गैम्बलिंग रैकेट, पुलिस ने मारी रेड तो मचा हड़कंप, 12 गिरफ्तार
युवाओं को ऑनलाइन गेम खिलाकर साईबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश जयपुर पुलिस ने किया है. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया की 5 मई को प्रतापनगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रतापनगर के आयुष भवन के पीछे सेक्टर 26 में
Jaipur News : युवाओं को ऑनलाइन गेम खिलाकर साईबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश जयपुर पुलिस ने किया है. मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया की 5 मई को प्रतापनगर थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रतापनगर के आयुष भवन के पीछे सेक्टर 26 में 10 से 12 लड़के रुपयों पर दांव लगाकर सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं.
पुलिस ने मारी रेड
इसके बाद एडीसीपी अवनीश कुमार के सुपरविजन में एसीपी राम सिंह सहित पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया. मौके पर जाकर पुलिस ने रेड मारी तो सामने आया कि 12 लड़के कंप्यूटर सीपीयू ,मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन गेमिंग एप स्काई एक्सचेंज एप्लिकेशन के जरिए युवाओं से व्हाट्सएप ग्रुप पर यूटीआर अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले युवाओं को आईडी पासवर्ड बनाकर उपलब्ध करवा रहे थे. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो गैंग कॉल सेंटर की तरह युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे थे , मौके से बड़ी संख्या में लोगों के मोबाईल नंबरों का डेटा भी मौके से मिला है.
ऑनलाईन सट्टा
प्रतापनगर जयपुर में प्रवेश किया जाकर चैक किया गया तो कुल 12 लडके कम्प्युटर सीपीयू, मोबाईल, लेपटॉप आदि इलेक्ट्रोनिक साधनों का प्रयोग कर ऑनलाईन गेमलिंग ऐप SKY EXCHANGE APPLICATION के माध्यम से व्हाट्सऐप ग्रुपों पर यूटीआर अमाउण्ट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाईन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आई/ डी, पासवर्ड बनाकर उपलब्ध करवाते हैं, जितने रूपये उक्त व्यक्तियों के पास आते है, उनके प्वाइंट्स उनकी आई/ डी में डाल दिये जाते है.
उसी आईडी से मुल्जिमानों द्वारा उपलब्ध करवायी गई ऐप के माध्यम से दिये गये प्वाइंटों को क्रिकेट, लूडो, केसिनो, तीन पत्ती व अन्य ऑनलाईन गेमलिंग में हार-जीत के लिये लोगों से रूपये लगाकर सट्टे की लगाईवाली व खाईवाली की जाती है. उक्त कार्य हेतु मुल्जिमानों के पास कोई लाईसेंस/ अनुज्ञापत्र नहीं होना पाये जाने पर कुल 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस की रेड में मौके से करीब 6 करोड रूपयों के पिछले 6 महीनों के हिसाब-किताब के रजिस्टर और लैपटॉप मिला है.
युवाओं को लगा रहे लत
ये गैंग ऑनलाईन ऐप SKY EXCHANGE APPLICATION पर जो कि रजिस्टर्ड ऐप नहीं है पर लोगों को झांसा देकर पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे और विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए रुपये डलवाते है और उनकी आईडी, पासवर्ड बनाकर उनकी आईडी में जमा करवाये गये रुपयों के बदले उतने ही रूपयों के पाइंट उपलब्ध करवाकर अपनी ऐप से गेम , क्रिकेट सट्टा, आईपीएल सट्टा जैसे गेमों में पैसे लगवाकर गबन कर ठगी करते है. ऑनलाइन ऐप SKY EXCHANGE APPLICATION के जरिए ये गैंग युवाओं को लत लगा रहे है और उनसे पैसा ठग रहे हैं.
ये गैंग पिछले करीब 6 महीने से एक मकान में रह रहे थे जहां से पूरा रैकेट एक कॉल सेंटर की तरह चल रहा था . आरोपियों ने अपने परिवारजनों को कॉल सेन्टर में काम करना बता रखा था और पड़ोसियों को भी मकान में कॉल सेन्टर चलने के लिये बताया हुआ था. गैंग को जयपुर में सट्टा उपकरण और सुविधाऐं फरार आरोपी और मास्टरमाइंड अखिलेश द्वारा दी जा रही थी, जो बेरोजगार युवको को झांसा देकर सट्टे का अवैध काम करने के लिये यहां लाता था और प्रत्यपनगर के एक मकान में ही उन युवकों को रखता था . पुलिस रेड के दौरान जो बैंक खाते सामने आए है उन्हें फ्रीज करवाया गया है.
इस टीम ने की कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई में कांस्टेबल महेश चंद और हैड कांस्टेबल हरदयाल सिंह, कांस्टेबल बजरंग लाल और भूपेन्द्र सिंह कांस्टेबल साईबर सेल ईस्ट की विशेष भूमिका रही है. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने आम लोगों से अपील की है कि जिस जिसके साथ इस तरह की ठगी की वारदात हुई है वह थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाएं ताकि उनके पैसे उन लोगों को दिलवाया जा सके. उन्होंने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह दसवीं बारहवीं और ग्रेजुएशन कंप्लीट किए हुए हैं और कॉल सेंटर चलाने का झांसा देकर इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
यह भी पढ़ें-
Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे
Karauli: दुल्हन लेने जा रही थी बारात, 2 भाइयों के शव लेकर लौटी तो मचा कोहराम