Jamwa Ramgarh: जयपुर ग्रामीण की रायसर थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने आधा दर्जन से अधिक थाना क्षेत्र में करीब तीन दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर से सामान चोरी की वारदाते करना कबूली है. थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि विधुत निगम के मनोहरपुर जेईएन राकेश कुमार ने 2 सितंबर को डूंगाकाबास गांव में ट्रांसफार्मर से कॉपर और ऑयल चोरी करने की रिपोर्ट दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Jamwa Ramgarh: टोल प्लाजाकर्मी ने मांगा ID कार्ड, तो विधायक के ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़


साथ ही जिसके बाद वारदात का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुभाष उर्फ महेश उर्फ कल्ली उर्फ गुट्टू उर्फ पिथ्या बावरिया (19) निवासी ढाणी गेंसकान थाना भाबरु को गिरफ्तार कर वारदात के दौरान काम मे ली जाने वाली बाइक जप्त की है. वहीं मामले में दो किशोर को निरुद्ध भी किया है, इसके अलावा आरोपी की निशानदेही पर एक ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.


आधा दर्जन थाना क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चंदवाजी, मनोहरपुर, शाहपुरा, विराटनगर, भाबरु, सामोद के अलावा सीकर जिले के थाना अजीतगढ़ में तीन दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर से सामान चोरी की वारदात कबूल की है. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात करने से पहले गांवों में बाइक से घूमकर रैकी किया करते थे और सुनसान वाली जगह रखे ट्रांसफार्मर को चिह्नित करते थे, जिसके बाद मौका देख रात्रि को अपनी टीम के साथ टांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को पूछताछ में और भी चोरी के मामले खुलासे होने की संभावना बनी हुई है.


Reporter: Amit Yadav


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: राजस्थान से रह चुका है महारानी का गहरा लगाव, हुआ था शाही स्वागत, झलक पाने को उमड़े थे लोग


पत्नी के मायके जानें से तनाव में रहता था पति, नहीं सह पाया बिछोह का दर्द, गमछे से बनाया मौत का फंदा